कोरोना योद्धाओं का सम्मान व कैलेंडर का विमोचन संपन्न।
उच्च पदों पर बैठकर अपना मूल्यांकन करें पत्रकार-आनंद राणा
कोरोना योद्धाओं का सम्मान व कैलेंडर का विमोचन संपन्न
सुल्तानपुर।शुक्रवार को शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान व वार्षिक कलेंडर के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य आनंद राणा मुख्य अतिथि व उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।यहां दर्जनों सामाजिक संस्थाओं , विशिष्ट जनों , चिकित्सकों , समाज सेवियों व सैकड़ों पत्रकार बन्धुओं को स्मृति चिन्ह व पत्रक देकर सम्मानित किया गया।यहां मुख्य अतिथि श्री राणा ने कहा पत्रकारिता जगत में लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं । संसाधनों के आ जाने से जहां खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं परंपरागत पत्रकारिता को इससे धक्का लगा है । प्रेस मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है अतः समाज को ठीक करने की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर है । आज का पत्रकार संस्थानों से उपेक्षित होते हुए भी अपनी खबरों को लेकर संघर्ष करता है । आज के समय में पद पर बैठना आसान है पर उसपर बैठ अपने कार्यों का मूल्यांकन करना कठिन होता है । उन्होंने महानगरों व ग्रामीण पत्रकारिता पर भी अपना व्याख्यान दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने जिले के पत्रकारों को पुलिस के रचनात्मक सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । यहां उन्होंने पत्रकारिता जगत में कौटिल्य के अर्थशास्त्र को इंगित करते हुए संदेश भी दिया । कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित , रामदुलार पाठक , पूजा कसौधन ,दिनेश दूबे , मनोरम पांडे पूर्व जिला जज आरपी शुक्ला आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी ने किया । मंच के सभी अतिथियों का जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ,कोषाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव ,इंद्र नारायण तिवारी समेत संगठन के पदाधिकारियों ने शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में अंकुरण फाउंडेशन ,यूनिटी फाउंडेशन ,घर सुल्तानपुर , रोटरी क्लब ट्रांस गोमती , लायंस क्लब सेंट्रल समेत दर्जनों संस्थाओं को सम्मानित किया । चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान अभूतपूर्व योगदान देने वाले दर्जनों चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया । जिले के सभी पत्रकारों को योद्धा सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाजिद हुसैन ,निसार अहमद , सुधा सिंह,अखिलेश तिवारी डाली,श्रीपाल पासी,रितिक सिंह ,हरीश चंद्र श्रीवास्तव ,दिनेश पांडेय , राम विनय सिंह सुनील राठौर, अरविंद श्रीवास्तव,रामानंद मिश्रा,उमेश चंद तिवारी, स्वदेश श्रीवास्तव,राम बहादुर सत्य प्रकाश वर्मा, राजीव शुक्ला, करुणा शंकर पांडेय, राकेश कुमार तिवारी, द्वारिका प्रसाद पांडेय, सुरेश कुमार अग्रहरि, मोहम्मद इसराइल, तेज बहादुर सिंह,अखिलेश तिवारी,नीतीश कुमार विश्वास, राजेश कुमार सिंह, कर्मराज शर्मा तुकांत, रूपेश कुमार द्विवेदी, रंजीत सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, रण विजय सिंह, श्याम सुंदर वर्मा,काली प्रसाद, सतीश पांडेय, ए.के श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनोद पांडेय, राजेश पाठक विकास श्रीवास्तव,मनोज शर्मा, जयप्रकाश त्रिपाठी, आशीष कुमार पांडेय, विश्वनाथ शुक्ला, पीपी सिंह, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि, पंकज गुप्ता, परमानंद मिश्रा,कुलदीप पांडे,अमर बहादुर सिंह, अमन पांडे, धर्मराज दुबे,उमाशंकर त्रिपाठी,डॉ धर्मेंद्र कुमार तिवारी, महेश चंद्र,दयाशंकर गुप्ता,घनश्याम मिश्रा,संतोष कुमार मिश्रा,मोहम्मद राशिद, भंडार नायक,दिनेश चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद, रमेश शुक्ला, अनिल कुमार गुप्ता,सरयू प्रसाद,राम सुमेर गुप्ता,केसरी सिंह,अरविंद तिवारी,राम रतन सोनी,नीरज मिश्रा,जितेंद्र प्रताप सिंह,रुस्तम अली, शिवम श्रीवास्तव,वीरेंद्र भार्गव,संतोष गुप्ता,सत्यम गुप्ता,राज कपूर तिवारी, कपिल देव शुक्ला,साजिद हुसैन,अनूप श्रीवास्तव,लालजी,दिनेश श्रीवास्तव,नीरज मिश्रा, आलोक तिवारी,यशस्वी अवनींद्र प्रताप,सुभाष चंद्र, प्रमोद मिश्रा,आशुतोष तिवारी, यतींद्र प्रसाद,आशुतोष मिश्रा श्री कृष्ण पांडेय, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,नीरज तिवारी , राजीव तिवारी,विजय विद्रोही , राजकुमार यादव, दिनेश यादव ,अवधेश शुक्ला , मोहम्मद आरिफ , उमेश शर्मा , मंगल प्रसाद कोरी , दिनेश यादव , इम्तियाज रिजवी , निर्मल मिश्रा , आलोक कुमार , आशीष सिंह , संगीता शुक्ला , लक्ष्मण गांधी , विनोद कबीर , अवधेश गुप्ता , पवन पाठक , बलदेव सिंह , किशन पाठक , संतोष , अजय जयसवाल , साहिल , इम्तियाज अहमद , इंद्रमणि वर्मा , अरुण कुमार मिश्रा , नागेंद्र प्रताप सिंह , वेदांत , डॉ आकृति अग्रहरि , सुनील उपाध्याय , वेद प्रकाश पाठक , अशोक सिंह , अखंड प्रताप सिंह , विजय बहादुर गिरी , सूरज विश्वास , किशन पाठक ,रामकृष्ण पांडेय , अमन सिंह , आदर्श प्रताप सिंह , शिवसागर दुबे , प्रदीप नारायण मिश्रा , महेश नारायण द्विवेदी , सत्यदेव तिवारी , विजय प्रकाश तिवारी , पवनदीप , मीडिया प्रभारी राज देव शुक्ला मौजूद रहे।
काननू व्यवस्था पर उठे सवाल,सुल्तानपुर में 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म,#KDNEWS