किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी
किसान गोष्ठी में जैविक खेती की दी गई जानकारी
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उमरी गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में हरित क्रांति योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ तकनीकी सलाहकार जयप्रकाश श्रीवास्तव ने किसानों को कृषि यन्त्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किसानों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाव के लिए झटका मशीन लगाकर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते हैं और जैविक खेती अपनाकर अंधाधुंध हो रहे रसायनों के प्रयोग से बचें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर के वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी दी और कहा कि किसान भाई जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा से जुड़ कर अपनी खेती किसानी से अपनी आमदनी बढ़ाए जहाँ खेती किसानी की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह और सहायक विकास अधिकारी कृषि ने किसानों को नमी सूचक यन्त्र का वितरण किया। आत्मा योजना प्रभारी रवी सिंह और कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अमन वर्मा ने किसानों को गमछा वितरण किया। इस मौके पर बी टी एम हरिओम सिंह, ए टी एम सचिन सिंह, सहयोगी कृषक जीतबहादुर सिंह,सहयोगी कृषक अरुण शुक्ला, सहयोगी कृषक सोनू सिंह, हरी यादव समेत अन्य किसान मौजूद रहे।
#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।