आगामी त्योहारों व पंचायत चुनावों को लेकर थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।।

0 246

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर-आगामी त्योहारों व पंचायत चुनावों को लेकर कूरेभार थाना परिसर पर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।।

शनिवार शाम लगभग 4 बजे कूरेभार थाना परिसर पर आगामी त्योहारों व पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षु सीओ चारु द्विबेदी व थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों व चौकीदारों की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सीओ चारु द्विबेदी ने लोगों से त्योहारों व चुनाओं को शांतिपूर्वक करवाने की अपील की।सीओ व थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से होली के पर्व पाए लोगों से क्षेत्र में समस्याओं की जानकारी ली।इस दौरान एसओ ने कहा कि,आगामी शिवरात्रि,होली के त्योहारों को आपसी भाई चारे के साथ शांति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।त्योहारों व चुनाव में व्यवधान डालने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाई की जाएगी।त्योहारों व चुनावों में गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्यवाई की जाएगी।आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा करते हुए सीओ व एसओ ने सभी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की।कहा कि किसी भी सूचना को तुरन्त पुलिस को दें।हम अपनी समस्या हरसंभव समाधान किया जाएगा। आगामी त्योहारों व चुनावों को हम सब को मिलकर शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाना है।इस दौरान एसओ ने चौकीदारों से कहा कि आप पुलिस की पहली कड़ी है,किसी भी अनहोनी की आशंका पर थाने पर इसकी सूचना दे।इस मौके पर उपनिरीक्षक श्री राम मिश्र,केपी वर्मा राजेश सिंह,अमर सिंह,भैया राम यादव,मुरली यादव,माबूद खान फौजी,दुर्गा प्रसाद पांडये, मो0 असलम खान,सुजीत कसौधन,सुरेश कसौधन,जमा खां, राजेन्द्र वर्मा,राजमणि मौर्य, राजन सिंह, सत्य प्रकाश यादव,बनारसी यादव सहित दर्जनो गणमान्य लोग व थाना क्षेत्र के दर्जनों चौकीदार मौजूद रहे।

- Advertisement -


पंचायत चुनाव की डेटा में हुई हैं गड़बड़ी इसकी मैंने कर दी है शिकायत-मेनका गांधी।