#अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई एक जन जागरूकता रैली।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई एक जन जागरूकता रैली जिला महिला चिकित्सालय प्रागंण स्थित राजकीय टी0बी0 क्लीनिक से।
सुलतानपुर 08 मार्च/ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जन जागरूकता रैली जिला महिला चिकित्सालय प्रागंण स्थित राजकीय टी0बी0 क्लीनिक से निकाली गई। जिसमें सुलतानपुर नर्सिग कालेज बाईपास रोड फैजाबाद सुलतानपुर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया रैली को डा0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0सी0 कौशल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली की अगुवाई डा0 राधा बल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० लालजी, डा0 आदित्य दुवे, जितेन्द्र कुमार तिवारी, राकेश कुमार एवं मलेरिया निरीक्षक विजय एवं रमेश कुमार आदि ने किया शहर के विभिन्न मार्गों से होकर रैली का समापन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया।
तदोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित गोष्ठी/कार्यशाला पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के सम्बन्ध में अयोजित की गयी। जिसमें जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 नोडल अधिकारी डा0 राधा बल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आमिर अहमद, डा० आदित्य दूबे, अरूण यादव, अनीता सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गैर सरकारी संगठनो के प्रतिनिधि विजय बिद्रोही, रेनू श्रीवास्तव, अनिल कुमार दूबे एवं अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के प्रबन्धक/चिकित्सक डा० पवन, डा0 आलोक सिंह, डा0 रिबैलो, डा0 रूप सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 राधा बल्लभ ने पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 पर विस्तृत जानकारी देते हुए लिंग भ्रूण चयन के प्रति जागरूकता फैलाने एव पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 का अनुपालन कडाई से किये जाने हेतु निर्देश भी दिया। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
हमारे राष्ट्रगान का विदेशी भी कायल,#वायरलवीडियो में एक विदेशी लड़की ने किया मंत्रमुग्ध।
अंधेर नगरी चौपट राजा,दिन दहाड़े रेप और रात भर गांजा।जिसको देखना हो तो यूपी में आ जा #वायरलवीडियो
पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का हुआ वीडियो वायरल,#शोशलमीडिया पर प्रति मिनट पहुँचे लाखो ब्युवर्स।