#सुल्तानपुर-मिशन शक्ति अभियान के तहत बालक/बालिकाओं को पुलिस के कार्यो से सम्बंध दी गई जानकारी।

0 368

- Advertisement -

आज दिनांक 03.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में एस.पी.सी तथा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सुलतानपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर बेचू सिंह यादव द्वारा जीआईसी इण्टर कालेज पीढ़ी तथा जीआईसी इण्टर कालेज इमिलिया टिकरी के बालक/बालिकाओं को पुलिस के कार्यो के सम्बंध में बताते हुए कार्यालय, मालखाना,सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -


#KDNEWS, रिश्वत ना मिलने पर108 एम्बुलेंस चालक ने बीच मे ही खड़ा कर दिया वाहन, लाख मिन्नतों के बाद भी नही पसिझा दिल।