#सुल्तानपुर-नवसृजित नवीन मार्डन थाना बंधुआ कला का मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा किया गया उदघाटन।

0 362

- Advertisement -

नवसृजित नवीन मार्डन थाना बंधुआ कला का मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा किया गया उदघाटन।

बंधुआ कला पुलिस थाना स्थापित हो जाने से क्षेत्रवासियों को मिलेगी त्वरित न्याय और क्राइम पर लगेगा अंकुश-एम0पी0 अग्रवाल।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 04 मार्च/आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल के कर कमलो द्वारा गुरूवार को नवसृजित नवीन मार्डन थाना बंधुआ कला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने उदघाटन के पश्चात महिला हेल्पडेस्क पटल के पंजिका का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। 
    आयुक्त अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बड़े हर्ष का दिन है नवीन मार्डन थाना बंधुआ कला के बन जाने से इस क्षेत्रवासियों को होने वाली परेशानियों से अब त्वरित न्याय मिल सकेगा और क्षेत्र में होने वाले क्राइम पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयास से पूर्व में बनी  इस चैकी को थाना के रूप में सृजित हुआ, जिसके लिये आप दोनों अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। थाना प्रांगण में आयुक्त श्री अग्रवाल व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण के दृष्टि से आम के वृक्ष का पौधरोपण किया गया।  
    जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मण्डलायुक्त के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि इस थाने के खुल जाने से आप सब को त्वरित न्याय मिल सकेगा। इसी के साथ-साथ क्षेत्र में होने वाले छोटी-मोटी घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जिससे थाना क्षेत्र में अपराध नहीं होगा। 
    पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवसृजित नवीन मार्डन थाना बंधुआ कला के खुल जाने से अब जनपद में 19 थानें हो गये हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि इस थाने के खुल जाने से पुलिसिंग को आसानी मिलेगी और अपराध पर नियंत्रण लग सकेगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त को गमला भेंटकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर आयुक्त(प्रशासन) अयोध्या मण्डल अयोध्या शिवपूजन, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर एम0पी0 सिंह, प्रभारी निरीक्षक बंधुआ कला, पी0के0 तिवारी, थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द पाण्डेय सहित सम्मानित क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

पुलिस की मीडिया सेल ने जारी किया प्रेसनोट

आज दिनांक 04.03.2021 को सुलतानपुर में स्थित पुलिस चौकी को नवीन मॉर्डन थाना बन्धुआकला का महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल मंडलायुक्त, अयोध्या मंडल, अयोध्या द्वारा उद्घाटन किया गया। थाना धम्मोर और कुड़वार से 34 गांवों को निकाल कर बन्धुआकला को नवीन मॉर्डन पुलिस थाना बनाया गया है। सुलतानपुर में 2 नवीन मॉर्डन थाना बन जाने से जनपद में अब उन्नीस थाने हो गए हैं। थाने का शुभारंभ करने के बाद मंडलायुक्त, अयोध्या मंडल द्वारा बंदी गृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जनपद में नवीन मॉर्डन थाना बनने से समस्याग्रस्त लोग अपनी शिकायतें नजदीकी थाने बंधुआँकला में दर्ज करा सकेंगे, महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं के विरुद्ध अपराध व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ेगी, इससे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। इस अवसर पर मंडलायुक्त, अयोध्या मंडल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन मॉर्डन थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, SDM सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 बन्धुआकला, थानाध्यक्ष कुड़वार व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस


शोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिजली विभाग का वीडियो, विभाग के कर्मचारी ने उपभोक्ता को मारा थप्पड़


#Vayralvideo सच बात पूछती हूं बताओ ना बाबुजी, क्या याद मेरी आती नही ••यह गीत शोसल मीडिया पर मचाया है धमाल..


#लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक #चंद्रभद्रसिंह सोनू का यह तेवर आज भी जनता में खूब पसंद किया जा रहा है और जीएम की तो घिघ्घी बध गई..