#सुल्तानपुर-धनपतगंज, धमौर व लम्भुआ की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।

0 319

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-46
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में आज दिनांक 04.03.2021 थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 64/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबधित अभियुक्त अनुराग तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी निवासी मनीपुर लालगंज अझारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 26 वर्ष को देहली मुबारकपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – 1. अनुराग तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी नि0 मनीपुर लालगंज अझारा थाना लालगंज प्रतापगढ़ ।

बरामदगीः- एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 शारदेन्दू दूबे थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  2. का0 नरसिंह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

थानाध्यक्ष लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 84/2021 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्ता नि0 राइन गली कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 नरेन्द्र कुमार

  1. का0 रोशन लाल
    3.म0का0 सुशीला गौतम

थानाध्यक्ष धनपतगंज के नेतृत्व में थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 02/21 धारा- 379/411 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त गया प्रसाद पुत्र छोटेलाल नि0- निघऊ बिन्गी, थाना- धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगीः- 1. 10 अदद एम वी सी वी की मय स्पेसर

  1. 07 अदद स्पेसर
    पुलिस टीम –
  2. उ0नि0 मनोज शर्मा थानाध्यक्ष धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 महेन्द्र कुमार थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  4. का0 बाल गोविन्द थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
  5. का0 प्रदीप थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर

प्र0नि0 करौंदीकला के नेतृत्व में थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 171/20 धारा- 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विकास पाण्डेय पुत्र अंजेश पाण्डेय नि0- अमनाइकपुर, थाना- करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को गिफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर से 05, थाना गोसाईगंज से 01, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कादीपुर से 03, थाना कुडवार से 03, थाना को0नगर से 01 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


शोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिजली विभाग का वीडियो, विभाग के कर्मचारी ने उपभोक्ता को मारा थप्पड़


#Vayralvideo सच बात पूछती हूं बताओ ना बाबुजी, क्या याद मेरी आती नही ••यह गीत शोसल मीडिया पर मचाया है धमाल..


#लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक #चंद्रभद्रसिंह सोनू का यह तेवर आज भी जनता में खूब पसंद किया जा रहा है और जीएम की तो घिघ्घी बध गई..