पुलिस डायरी से,पति पत्नी के बिगड़े आपसी रिश्तो को दरोगा चित्रा सिंह ने साथ रहने को किया राजी।
प्रेस-नोट संख्या-65
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर भाले सुलतान बहुरावा सुखबड़ेरी मोड से 12 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ आज दिनांक 15.03.21 समय 09.25 बजे एक नफर अभियुक्त (1) शिवानन्द दूबे पुत्र स्व0 देशराज दूबे निवासी भाले सुलतान बहुरावा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 47 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 71/21 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
शिवानन्द दूबे पुत्र स्व0 देशराज दूबे निवासी भाले सुलतान बहुरावा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 47 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 71/21 8/21 NDPS ACT बल्दीराय सुलतानपुर
2 371/20 8/20 NDPS ACT बल्दीराय सुलतानपुर
बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से 12 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद होना
पुलिस टीम
- उ0नि0 सैयद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 विकास कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
थाना चांदा
प्रभारी निरीक्षक चांदा के नेतृत्व में थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 622/12 धारा 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित एक नफर वारण्टी अभियुक्त रमन दुबे पुत्र राजेन्द्र दुबे निवासी रामलाल का पुरवा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
महिला थाना
आंज दिनांक-15.03.2021 को उ0नि0 चित्रा सिंह के नेतृत्व में महिला थाना में जनसुनवाई पर नियुक्त कर्मचारियों के अथक प्रयास से पति पत्नी के बिगड़े आपसी रिश्तो को अपनी सूझ-बूझ से समझा बुझा कर पति –पत्नी दोनो को थाने से हसीँ-खुशी उनके घर भेजा गया । जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 08,थाना कोतवाली देहात से 04, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना कादीपुर से 06, थाना दोस्तपुर से 04, थाना करौदीकलां से 02, थाना मोतिगरपुर से 01 कुल 27 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#नगरपालिका पर फिर लगा आरोप,दिल्ली में कार्यरत एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जमीन हड़पने की लगाई फरियाद।