पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-90
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.03.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तो 1-तनवीर अहमद पुत्र सुल्तान अहमद 2- निजाम अंसारी पुत्र छुट्टन अंसारी निवासी ग्राम मोगर थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को उपनिरीक्षक आनंद कुमार गौतम मय हमराह हेड कांस्टेबल कमलेश दुबे आरक्षी प्रशांत देओल के साथ सलारपुर तिराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्तो के पास से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी । अभियुक्तो द्वारा नम्बर प्लेट बदलकर वाहन चलाये थे । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर अ0सं0- 141/ 2021 धारा 419,420,467,468,471,41 , 411 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना लम्भुआ
थाना प्रभारी लम्भुआ सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा, का0 आमोद मिश्रा, व का0 स्नोद कुमार व का0 अजय कुमार थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बृज कुमार पाण्डेय पुत्र ज्ञानदत्त पाण्डेय नि0 पैगुपुर खुनशेखपुर को प्रा0वि0पैगुपुर खुनशेखपुर पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद झोले में 700 ग्राम गांजा नाजायज बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना लम्भुआ पर अभियुक्त बृज कुमार पाण्डेय के विरूद्ध मु0अ0सं0 115/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. अभियुक्त बृज कुमार पाण्डेय पुत्र ज्ञानदत्त पाण्डेय नि0 पैगुपुर खुनशेखपुर को प्रा0वि0पैगुपुर खुनशेखपुर
गिरफ्तारी का स्थान – प्रा0 विद्यालय पैगुपुर खुनशेखपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा
2.का0 आमोद मिश्रा
3.का0 स्नोद कुमार
- का0 अजय कुमार
थाना कादीपुर
थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 139/21 धारा 498-A/304-B भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त शशांक उपाध्याय पुत्र रामउजागिर उपाध्याय नि0 मोहम्मदाबाद थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को उ0नि0 उदल सिंह चौहान मय हमराह का0 राजबहादुर पटेल व का0 अजय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त –
1.शशांक उपाध्याय पुत्र रामउजागिर उपाध्याय नि0 मोहम्मदाबाद थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय
- उ0नि0 उदल सिंह चौहान
- का0 राजबहादुर पटेल
- का0 अजय कुमार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 01, थाना हलियापुर से 04, थाना चांदा से 03, थाना लम्भुआ से 09 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
KDNEWS
#गुदड़ी के लाल ने कर दिया कमाल, एक ने #गोल्ड तो दो महिला ने चांदी से देश को किया मालामाल,देखे पूरी खबर।
जब अज़ान की आवाज आते ही एसपी सिटी ने रोका अपना सम्बोधन,हुआ #वीडियोवायरल