जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी द्वारा अपने अपहरण की झूठी सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही।

0 464

- Advertisement -


  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में एक युवक को अपने अपहरण की फर्जी सूचना दिलवाना युवक को मंहगा पड़ गया। अपहरण की फर्जी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव में युवक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन घर वाले पैसे देने को राजी न हुये तो उसने अपने अपहरण की फर्जी साजिश रच डाली।

- Advertisement -

V/O- दरअसल ये मामला है गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव का। इसी गांव का रहने वाला जुनैद आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाह रहा था। लेकिन चुनाव लड़ने के लिये जुनैद के पास पैसे नही थे। लिहाजा उसने घर वालों से पैसे लेने के लिये अपने अपहरण की फर्जी साजिश रच डाली। सोमवार को इसके ड्राइवर अमन शर्मा ने जुनैद की पत्नी ताराबानो को सूचना दी कि बंधुआ कला थानाक्षेत्र के लोधेपुर गांव के पास सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर अज्ञात टाटा सूमो सवार लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया है और रायबरेली की तरफ लेकर भागे हैं। जिसके बाद ताराबानो ने डायल 112 पर फोन करके जुनैद के अपहरण की सूचना दर्ज कराई। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन हरकत में आई ने पड़ताल की। हलांकि थोड़ी ही देर बाद जुनैद और उसके ड्राइवर अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज पुलिस ने ऐसा करने वालों में खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है ।


#चुनाव का नशा ऐसा चढ़ा कि प्रत्याशी ने खुद का ही करा लिया #अपहरण,परत दर परत खोलती देखे पूरी खबर।

बाइट- डॉ० अरविंद चतुर्वेदी- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी द्वारा अपने अपहरण की मिथ्या सूचना देने पर थाना-बन्धुआकला,जनपद-सुलतानपुर द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गयी

प्रेस-नोट संख्या-68
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.03.2021


दिनांक-15.03.2021 को डायल-112 मुख्यालय लखनऊ पर अपराह्न(दोपहर)-15.57 बजे इस आशय की सूचना दी गयी कि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मो0जुनैद खान उम्र-35 वर्ष का एक सूमो और दो बुलेरो सवार व्यक्तियों ने मार-पीट कर बलपूर्वक अपहरण कर लिया गया है । जाँच के दौरान यह सूचना झूठी पाई गई । परिणामस्वरुप उचित धाराओं का अभियोग पंजीकृत करते हुए मो0जुनैद खान और उसके ड्राइवर अमन शर्मा को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.मो0जुनैद खान पुत्र स्व0अब्दुल रज्जाक खाँ निवासी-इटकौली,थाना-गोसाईंगज,जनपद-सुलतानपुर उम्र-34 वर्ष व्यवसाय-प्रापर्टी डीलिंग
02.अमन शर्मा पुत्र अवधेश कुमार शर्मा निवासी-हयातनगर भटपुरवा,थाना-गोसाईंगज,जनपद-सुलतानपुर उम्र-22 वर्ष व्यवसाय-ड्राइवर
बरामदगी
01.एक अदद बोलेरो वाहन संख्या-UP44AB3022
02.दो अदद मोबाइल (घटना की मिथ्या सूचना देने हेतु प्रयोग किया गया )
दिनांक-15.03.2021 को समय-15.57 बजे डायल-112 पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मो0जुनैद खान के अपहरण की सूचना दी गयी । इस सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डाँ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने पूरे जनपद में संदग्धि वाहन एक सोमो व दो बुलेरो की चेकिंग के निर्देश दिये गये । ड्राइवर ने फोन पर बात किये जाने पर बताया कि मो0जुनैद खान को मार-पीट कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की बात कर रहे थे । उसने यह भी बताया कि अपहरण के बाद वह अपनी बुलेरो वाहन संख्या-UP44AB3022 से मुसाफिरखाना की दिशा में टोल पार करके काफी दूर तक उनका पीछा करता रहा । लेकिन बीच में डीजल खत्म हो जाने के कारण आगे नही जा सका । इस सूचना की जाँच के लिये थाना-गोसाईंगज की PRV2824 तथा प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगज ने मौके पर जाकर जाँच की तो ज्ञात हुआ कि काँलर श्रीमती तारा बानो पत्नी अब्दुल रज्जाक ने अपने पुत्र मो0जुनैद खान के ड्राइवर अमन शर्मा उपरोक्त द्वारा यह सूचना दिये जाने पर कि मो0जुनैद खान और उसके लोधेपुर,थाना-बन्धुँआकला पहुँचने पर अज्ञात टाटा सूमो सवार अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है । जो रायबरेली की तरफ भागे हैं । इस सूचना पर मैनें डायल-112 नम्बर पर काँल किया था । श्रीमती तारा बानो ने यह भी बताया कि ड्राइवर अमन शर्मा ने मुझको बताया था कि मै उनका पीछा कर रहा था लेकिन मेरी गाड़ी का तेल खत्म हो गया था । जाँच के दौरान प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगज ने काँलर द्वारा

मो0जुनैद खान और अमन शर्मा के बताये हुये नम्बर से सम्पर्क किया गया किन्तु वो बन्द थे । शाम को ड्राइवर अमन शर्मा के दिये गये नम्बर पर सम्पर्क होने पर उसने बताया कि जुनैद का काँल आया है और उन्हे AIMS रायबरेली के पास बुला रहे है । वहीं जा रहा हूँ । कुछ देर बाद ज्ञात हुआ कि तथाकथित अपह्त मो0जुनैद खान और ड्राइवर अमन शर्मा पुलिस को मिल गये है । गाँव में पूछताछ के दैरान ज्ञात हुआ कि जुनैद खान प्रोपर्टी डिलिंग का काम करता है । और वार्ड नम्बर-33 से जिला पंचायत सदस्य का सम्भावित प्रत्याशी है।
बरामद मो0जुनैद खान ने बताया कि वह मूलरुप से इटकौली,थाना-गोशाईंगज का रहने वाला है । किन्तु स्थानीय राजनीति के दृष्टिगत वार्ड नम्बर-33 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहता था । उसने अपने ड्राइवर अमन शर्मा जो लगभग 06 माह से मेरे साथ है, के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई । पूछने पर यह भी बताया कि उसने कुछ माह पूर्व अपने परिवार की जमीन बेचने की बात तय की थी । चुनाव प्रचार के लिए लगभग 1.5 से 02 लाख रुपये की चुनाव प्रचार की सामग्री का आर्डर दिया था, जिसका भुगतान किया जाना था । मो0जुनैद खान ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिये घर से पैसा नहीं मिल पाता इसलिए अपहरण का नाटक करके 08-10 लाख रुपये की माँग करने की योजना बनाई थी, जिसमें मेरे ड्राइवर अमन शर्मा की पूरी संलप्तिता रही । पूछताछ पर यह भी बताया कि विधान सभा चुनाव वर्ष-2017 में मैनें असदुदीन औवैसी की पार्टी आँल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) से 188 विधानसभा सदर सीट से टिकट भी माँगा था किन्तु टिकट न मिल पाने के कारण निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था किन्तु पर्चा खारिज होने जाने के कारण चुनाव न लड़ सका ।
ड्राइवर अमन शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि वह लगभग 06 माह से मो0जुनैद खान की गाड़ी चला रहा है । उसने यह भी बताया कि उसने पुलिस को अपहरण होने, अपहरण कर्ताओं की गाड़ी की पाछी करने,जुनैद के AIMS रायबरेली पर होने आदि सभी सूचनाएं गलत बताई थी, मो0जुनैद खान लगातार मेरे साथ ही थे ।
यह एक गम्भीर प्रकरण है जहाँ एक ओर मिथ्या सूचना देकर अपने ही घर वालों से पैसा उगाही करने की योजना बनाई गयी और दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता बढाने का कुत्सित प्रयास किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-12/21 धारा-211 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार तिवारी ,थाना-बन्धुँआकला,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक सीताराम यादव थाना-बन्धुँआकला,जनपद-सुलतानपुर
03.आरक्षी किशन पटेल थाना-बन्धुँआकला,जनपद-सुलतानपुर
04.आरक्षी वंश पाल थाना-बन्धुँआकला,जनपद-सुलतानपुर


चर्चित कथा वाचक #जयाकिशोरी का हुआ वीडियो वायरल,भक्तों से की अपील।


मुस्लिमों को परेशान करने का ओवैसी के बयान पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि सबूत दे।-स्वतंत्र देव सिंह,