उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में विधेयक की प्रतियां जलाने का हुआ कार्यक्रम।

0 160

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में की विधेयक की प्रतियां जलाने का कार्यक्रम आज उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ जनपद शाखा सुलतानपुर की एक बैठक कैंप कार्यालय पोस्ट ऑफिस चौराहा पर महासंघ के जनपद अध्यक्ष दिलीप पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में संघ के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक के विरोध में इसकी प्रतियां दिनांक 8 मार्च 2021 को 1:00 बजे जनपद मुख्यालय पर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जलाते हुए विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. महासंघ के जनपद संयोजक राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों के शिक्षक और पदाधिकारी 8 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष इकट्ठा होकर इस काले कानून की प्रतियां जलाए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है शिक्षा जगत के इतिहास में इतना बड़ा काला कानून आज तक किसी भी सरकार ने नहीं लागू किया है इसके लागू होने के बाद प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षक सरकार के बंधुआ मजदूर से ज्यादा कुछ नहीं रहेंगे बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री डॉ एच बी सिंह उपाध्यक्ष अंजनी शर्मा प्रशांत पांडे विनोद यादव ऑडिटर हेमंत यादव दुबेपुर विकास क्षेत्र के अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री अरुण सिंह दुर्गा शंकर उपाध्याय कोषाध्यक्ष दिनेश यादव राजकुमार गुप्ता आशुतोष पांडे के साथ कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।


पंचायत चुनाव की डेटा में हुई हैं गड़बड़ी इसकी मैंने कर दी है शिकायत-मेनका गांधी

- Advertisement -