#सुल्तानपुर-हिन्दू मुस्लिम एकता बना दुःख दूरिया का कार्यक्रम, हजारों नारी शक्तियों का लगा जमावड़ा।

0 519

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जहां एक तरफ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नारी शशक्तिकरण पर कार्यक्रम चल रहा हैं तो वही नारी शक्तियो के दुःखो को दूर करने के लिए क्षेत्रो में दुःख दूरिया कार्यक्रम का भब्य आयोजन भी किया जा रहा है।,जिसमे सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम नारी शक्तियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हम बात कर रहे हैं थाना क्षेत्र धनपतगंज के गांव टीकर में समाजसेवी धर्मेश मिश्र की अगुवाई में गुरुवार को दुःख दूरिया कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।

इस पूरे आयोजन के बारे में आयोजक धर्मेश मिश्र ने क्या जानकारी दी गई आप भी सुने ।

- Advertisement -

KDNEWS -दुःखदूरिया कार्यक्रम का हुआ भब्य आयोजन,समाजसेवी धर्मेश मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न