#सुल्तानपुर-बविता अखिलेश तिवारी ने 10 #दिवसीय #अंतर्जनपदीय #क्रिकेट टूर्नामेंट का कराया शुभारंभ।

0 328

- Advertisement -

10 दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र भाजपा बविता अखिलेश तिवारी टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की

- Advertisement -

सुल्तानपुर।”एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब पारा” द्वारा 10 दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन बल्दीराय थाना क्षेत्र के आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार के पास खेल मैदान पर हुए शुभारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी बविता अखिलेश तिवारी पहुंच कर खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया,और कहा कि मैच खेलने से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है। बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है। इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए।उद्घाटन मैच शिवपुर बनाम सेमरा टीम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर सेमरा टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया।मैच 12 ओवर का खेला गया।सेमरा टीम बैटिंग करते हुए 3 विकट खोकर 12 ओवर में 215 रन का लक्ष्य रखा।जबाबी बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम ने 12 ओवर में 7 विकट खोकर मात्र 115 रन ही बना सकी।और शिवपुर टीम 99 रन से मैच हार गई।कमेटी अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक खान,कोषाध्यक्ष नौशाद अली व मास्टर नसीम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अयोध्या, प्रतापगढ़,जगदीशपुर,अंबेडकर नगर,अमेठी,कुमारगंज,सुलतानपुर आदि जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।कमेटी सदस्य मोहम्मद फरहान खान,मन्नान अंसारी,मासूक अली,रज्जन खान,राजू खान,इमरान खान,ख़ुर्शीद अहमद,आदिल खान,अफजल खान,राजू,नादिर,सोनू,असगर रजा,साहिल,जसीम पप्पू,जाबिर, इमाम अली,इसरार,निक्कू आदि मौजूद रहे। एम्पायर की भूमिका में नब्बन व नसीम खान और एजाज अहमद उर्फ तिकू व राजू जोशी ने बेहरतीन कमेंट्री की।

इसे भी पढे


#KDNEWS,#सुल्तानपुर-#आगनबाड़ी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना #प्रदर्शन


#KDNEWS,#सुल्तानपुर-#कांग्रेसपार्टी ने पटरी गुमटी दुकानदारों के हक में किया जोरदार प्रदर्शन