#सुल्तानपुर-फसल को जंगली जानवरों से बचाव के लिए उपयोगी यन्त्र है झटका मशीन

0 564

- Advertisement -

फसल को जंगली जानवरों से बचाव के लिए उपयोगी यन्त्र है झटका मशीन

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के जयसिंहपुर विकास खण्ड के बेलहरी गाँव में जय ज्ञान एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप जय ज्ञान नगर, उनुरखा के द्वारा किसान सौरभ सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह के यहाँ फसल को जंगली जानवरों से बचाव के लिए झटका मशीन लगाया गया कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि झटका मशीन अन्नदाता की खेती किसानी को जंगली जानवर से बचाव के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र है। उन्होंने कहा कि किसान पालतू मवेशियों और जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा करने में असफल होते हैं क्योंकि अधिकतर जानवर रात को ही खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुँचाते हैं और किसान रात को जग कर भी सुरक्षा नहीं कर पाते ऐसे में झटका मशीन किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी और कारगर साबित हो सकता है यह एक ऐसा यन्त्र जिसे किसान अपने खेत में लगाकर अपनी फसल को जानवरों से सुरक्षित कर सकते हैं झटका मशीन बैटरी द्वारा संचालित होती है जिसे सोलर पैनल सौर ऊर्जा द्वारा ऊर्जा को संग्रहित कर बैटरी में स्टोर की जाती है तथा झटका मशीन को करंट देकर उसे खेतों के चारों तरफ तार फेंसिंग के द्वारा प्रयोग में लाई जाती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार झटका मशीन पर अनुदान देती तो अन्नदाता को झटका मशीन लगाने में आसानी होगी उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों को झटका मशीन लगनी हो वो किसान भाई 9452550501 पर झटका मशीन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। झटका मशीन के जानकार अंकित सिंह ने बताया कि झटका मशीन मवेशियों पालतू पशु तथा जंगली जानवरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचता है यह केवल झटका देती है जिससे डर कर दूर भाग जाता है जिससे अन्नदाता की फसल सुरक्षित हो जाती है। किसान सौरभ सिंह ने बताया कि अभी हमने केवल तीन एकड़ के खेत में झटका मशीन लगाया है और जल्द ही अपने सभी खेत लगाएंगे और सभी किसान भाई झटका मशीन अपने खेत में लगाएं और अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाएं।
विज्ञापन और खबर के लिए सम्पर्क करें-9452550501

- Advertisement -


क्या आप जानते है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किस गांव से निकल कर किस गांव को जोड़ रहा है तो देखे पूरी खबर सिर्फ #KDNEWS पर