#सुल्तानपुर-#पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 173

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थानाध्यक्ष हलियापुर के नेतृत्व में थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा म0अ0सं0-168/ 19 धारा 201/120B/ 379/411 IPC के मुकदमे के वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र बब्बन सिंह निवासी ग्राम पुरेमति सिंह मजरे रोझइया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कोतवाली नगर

थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-98/21 धारा-454/380/411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-115/21 धारा-379/511/427भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार सिंह पुत्र सत्यनरायण सिंह निवासी-सिरवारा रोड,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद LED TV व SET UP BOX बरामद कर गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 01,थाना-लम्भुआ से 03,थाना-गोशाईंगज से 03,थाना-हलियापुर से 02,थाना-कादीपुर से 03,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[2/12, 16:37] Pro Sel Sultanpur: आज दिनांक-12.02.2021 को जय प्रताप सिंह मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश व प्रभारी मंत्री जनपद-सुलतानपुर का जनपद भ्रमण पर आगमन हुआ सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा सलामी ग्रहण की गयी तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार, सुलतानपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी । कल मेला में एक महिला की पर्स गिर जाने के बाद वह पर्स कम्पनी कमाण्डर होमगार्ड वी0के0द्विवेदी व हो0गा0धर्मराज पाण्डेय को मिली जिसमें महिला का अधार कार्ड,जरूरी कागजात,जेवर व रुपये थे, दोनों कर्मचारीगण द्वारा महिला का पता लागकर उन्हे उनकी पर्स सकुशल वापस की गयी जिसपर मंत्री द्वारा उनके कार्य व ईमानदारी की सराहना करते हुये उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जनपद-सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर, प्रशासन व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस


#वायरल वीडियो में-मिलिये #चम्बल के #कुख्यात #डाकूमंगलसिंह से,


#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही