#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 251

- Advertisement -

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-39/21 धारा-363/366भा0द0वि में अपहृता को सकुशल बरामद कर अपराध में वांछित अभियुक्त चन्दन हरिजन पुत्र शनिराम निवासी-राजपुर(टटेरीपुर), थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र राजाराम निवासी-मनियारपुर,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02,थाना-कुड़वार से 06,थाना-चाँदा से 04,थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-कूरेभार से 03,थाना-कादीपुर से 03,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#सुल्तानपुर-शहर के मौनी मंदिर में आये भूचाल की देखे कहानी, कौन बोल रहा सच और कौन बन रहा है ज्ञानी,सुने पीड़ितों की जबानी।

हमारी खबरें पहले पाने के लिये को विजिट करे www.kdnewslive.in पर youtube kdnews12 पर करें सब्सक्राइब, और बेल आइकॉन दबाना न भूलें


#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही