#Sultanpur-36 लाख की बीयर अवैध रूप से बेचकर गायब करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 196/20 धारा 407 भादवि0 से सम्बन्धित 36 लाख की बीयर अवैध रूप से बेचकर गायब करने वाले वांछित अभियुक्त को 600 ग्राम अवैध गांजे व पल्सर मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर
दिनांक-04.02.2021
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/ मादक पदार्थ/ गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
इस क्रम में आज दिनांक- प्रभारी निरीक्षक कादीपुर के नेतृत्व में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो व अवैध शराब/ स्वापक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर व उ0नि0 उदल सिंह चौहान व का0 बृजनंदन यादव व का0 जितेन्द्र यादव व का0 शैलेष राजभर के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व अवैध शराब/स्वापक अभियान के दौरान अभियुक्त- लालदेव यादव उर्फ लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र रामतीर्थ यादव निवासी मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को अमरेथु डडिया गांव के पास कादीपुर मडिला रोड से 600 ग्राम अवैध गांजा साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 080/21 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.लालदेव यादव उर्फ लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र रामतीर्थ यादव निवासी मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना । तथा मो0सा0 को 207 एमबी एक्ट में सीज की गयी ।
पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा
2.उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर
3.उ0नि0 ऊदल सिंह चौहान
4.का0 बृजनंदन यादव व का0 शैलेष राजभर
5.का0 जितेन्द्र यादव