#Sultanpur-बस यूनियन के सहयोग से ARTO माला बाजपेई ने बस चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक।

0 638

- Advertisement -

सुलतानपुर 01 फरवरी/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज बस यूनियन के सहयोग से बस चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया । बस चालकों व परिचालकों के मध्य पंपलेट भी वितरित किए गए व सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई ।

इस कार्यक्रम में लगभग 75 लोगों ने प्रतिभाग किया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम अमहट, पयागीपुर , व गोलाघाट पर आयोजित किया गया। अभियान ए०आर० टी०ओ० माला बाजपेई के नेतृत्व मे जनपद मुख्यालय पर चलाया गया, जिसमे प्रवर्तन सिपाही व प्रवर्तन चालक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।