#Sultanpur-प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का सांसद मेनका संजय गाँधी ने फीता काट कर किया लोकार्पण।
सांसद मेनका संजय गाँधी ने प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का फीता काट कर किया लोकार्पण।
सुलतानपुर 01 फरवरी/ सांसद मेनका संजय गाँधी ने जिला पंचायत निधि से वर्ष 2020-21 में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का सोमवार के पूर्वान्ह में फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सब की आभारी हँू कि आप सब ने सेवा का मौका दिया है। मैं इसी प्रकार सेवा करती रहँूगी। आये हुए सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया कि आप सब को किसी भी समय किसी प्रकार की आवश्यकता हो, तो हम आप सब के साथ हैं।
उपजा के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने सांसद से अनुरोध किया कि प्रेस क्लब प्रांगण में खाली पड़े जमीन पर एक हाल की आवश्यकता है, जिससे पत्रकार बन्धुओं को छोटी मोटी पार्टियाँ आदि में कोई असुविधा न हो और प्रांगण में एक शौंचालय की आवश्यकता है।
सांसद द्वारा आश्वस्त किया गया कि अगले बजट सत्र में इस कार्य पर विचार किया जायेगा और प्रांगण में शौंचालय बनवाले के लिये अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर से वार्ता कर शौंचालय का निर्माण कराया जाय।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश यादव, अवर अभियन्ता जिला पंचायत सुनील कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महिला बबिता तिवारी, उपजा प्रदेश मंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय, सत्यदेव तिवारी, दर्शन शाहू, अनुराग द्विवेदी सहित अन्य पत्रकार बन्धु, मीडिया प्रभारी भाजपा विजय सिंह रघुवंशी एवं पार्टी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।