#Sultanpur-जिले के शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ,राजा भैया की पहल लाई रंग।
राजा भैया की पहल लाई रंग, शिक्षक मुदित
जिले के 50 और शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ
उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के पत्र का संज्ञान लेते हुए सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुंडा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से जनपद सुल्तानपुर के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की विसंगतियों के कारण सुल्तानपुर के सुल्तानपुर जनपद में कार्यरत हजारों शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत कराया। जिसके परिणामस्वरूप इस बार के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में जिले से बाहर जाने वाले शिक्षकों की संख्या जिले में बाहर से आने वाले शिक्षकों की अपेक्षा अधिक रही। इससे सुल्तानपुर जनपद में 50 और शिक्षकों की पदोन्नति का अवसर मिल सकेगा।
सुल्तानपुर का शिक्षक संघ एवम् शिक्षक राजा भैया का आभार ज्ञापित करता है । एवम् साथ ही इस कार्य में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग करने के लिए संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय , मंत्री एच बी सिंह । संगठन अन्य के पदाधिकारीगण जिनमें सबसे महती भूमिका निभाने वाले विनोद यादव निसंदेह बधाई के पात्र हैं । इस कार्य में सहयोग करने के लिए मेरे प्रिय अनुज संतोष सिंह प्रतापगढ़ भी बधाई के पात्र हैं।
यह जानकारी संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने दी है।