#Sultanpur-नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर का सांसद मेनका गांधी ने फीता काटकर किया उदघाटन।

0 527

- Advertisement -

सांसद सुलतानपुर द्वारा नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर का फीता काटकर किया गया उदघाटन।

सांसद मेनका गांधी ने किया एक सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन

- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी द्वारा थाना को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत निजामपट्टी में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याग विभाग सुलतानपुर द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पीडि़त महिलाओं की तत्परता से मदद करना है। सरकार ने विभिन्न प्रकार से उत्पीडि़त महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी सहायता मुहैया कराने हेतु ‘वन स्टाप सेंटर’ खोले गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य पीडि़त महिलाओं को एक छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है।
सखी वन स्टॉप सेंटर के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं :
दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, तेजाब पीडि़त, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर क्राइम, मिसिंग, किडनैपिंग,दहेज आदि पीडि़त महिलाओं व लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर पर तत्काल मदद मुहैया करवाई जाएगी। पीडि़त महिलाओं एक फ़ोन कॉल पर तत्काल मदद, पीडि़त महिलाओं के लिए मेडिकल जाँच इलाज की व्यवस्था, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना, आपात स्थिति में रहने-खाने और ईलाज की सुविधा उपलब्ध, सेंटर में क़ानूनी सलाह के लिए वकील भी उपलब्ध, साथ ही पीडि़त महिला एवं बालिका को मनौवैज्ञानिक परामर्श और काउन्सलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस भवन में दो अस्थायी आश्रय, एक मनो समाजिक परामर्श कक्ष, एक कानूनी सहायता एवं परामर्श कक्ष, एक पुलिस सहायता कक्ष, चिकित्सा सहायता कक्ष और एक सभा कक्ष है। इसमें एक ही छत के नीचे किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिला को संक्षरण एवं सुरक्षा दिये जाने का उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि पीड़ितों के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा । इस अवसर पर सदर विधायक , जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर-पुलिस

      सुलतानपुर 01 फरवरी/ रूपये 48 लाख 69 हजार लागत से नवनिर्मित सखी वन स्टाप सेन्टर पाॅचोपीरन निजाम पट्टी सुलतानपुर का लोकार्पण सांसद  मेनका संजय गाँधी के कर कमलों द्वारा विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा सोमवार के पूर्वान्ह में सेन्टर का फीता काटकर उदघाटन/लोकार्पण किया गया।  सांसद एवं विधायक शिलापट का अनावरण भी किया गया। 
       सांसद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जब वह केन्द्र की सरकार में केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पद पर रहीं, तभी उन्होंने महिलाओं के सम्बन्ध में होने वाली हिंसा, उत्पीड़न एवं उनकी अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में  महिलाओं से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने पूरे भारतवर्ष में सखी वन स्टाप सेन्टर की स्थापना की पहल की गयी। आज प्रत्येक जनपद में सखी वन स्टाप सेन्टर स्थापित हो रहें हैं, जिससे महिलाओं को एक ही छत के नीचे उनकों चिकित्सीय सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता अथवा सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी/सहायता वन स्टाप सेन्टर से तत्काल मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई गरीब, बेसहारा, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को तत्काल वन स्टाप सेन्टर पर तैनात कार्मिक उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण करेंगे, जिससे महिलाओं को उसका लाभ मिल सकेगा। 
       इससे पूर्व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा वन स्टाप सेन्टर (भवन) का निरीक्षण कर वहां पर महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गयी तथा वहां पर दी जाने वाले सुविधाओं को तत्काल स्थापित करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम व एसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वन स्टाप सेन्टर स्थापित होने से महिलाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई गुमशुदा व भूली बिछड़ी अथवा बेसहारा महिला को उक्त सेन्टर में पाॅच दिन तक अस्थायी आश्रय भी मिलेगा। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि इस सेन्टर पर जो भी कमियाँ रह गयीं हैं उसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाये। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बबिता तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आर0पी0 राम, सहायक अभियन्ता पी0एन0 तिवारी, जे0ई0 ऋषभ पटेल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त स्टाप, वन स्टाप सेन्टर की पुलिस रिपोर्टिं चैकी की प्रभारी जूली सिंह व पुलिस कर्मी स्टाप तथा भाजपा के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।