#Sultanpur-#क्रिकेटखेल के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभायें सामने आती है- सौरभ मिश्र एस एफ आई जिला मंत्री

0 295

- Advertisement -

क्रिकेट खेल के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभायें सामने आती है सौरभ मिश्र एस एफ आई जिला मंत्री


कामतगंज/सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में छात्र संग़ठन एस एफ आई में चर्चित सौरभ मिश्र जिला मंत्री ने महुहरिया (ईडन गार्डन टूर्नमेंट) प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे । सौरभ मिश्र ने क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत पिता काटकर एंव खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुरुआत कराये । सौरभ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं हर क्षेत्र के सुख-दुःख में हमेशा साथ रहा उनकी पीड़ा वेदना को अपनी परवाह न करते हुए, मैं खुद व हमारा संग़ठन sfi की टीम के साथियों ने छात्र हितों के लिए सबसे आगे आकर कर हर समस्याओं का समाधान करती है । सौरभ मिश्र ने कहा कि क्रिकेट खेल के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभायें सामने आती है । आज इस टूनामेंट में सयोगी के रूप में जिला उपाध्यक्ष एस एफ आई के पार्थ द्ववेदी व आयोजक रवि शंकर यादव व ऋषभ द्ववेदी व चित्रेश पांडये , सूरज पाठक , व सुधीर यादव , और शिव सागर विश्कर्मा ये मैच बाभन गंवा व पन्ना बी इसमे जीत बाभन गंवा की जीत हुई ।

- Advertisement -