#सुल्तानपुर-शिक्षकों समेत छात्र छात्रायें #KNIPSS #गोष्ठी में हुये शामिल

0 397

- Advertisement -

सुल्तानपुर-

KNIPSS में बजट 2021-22 विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

- Advertisement -

अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कराया गया आयोजन

तमाम शिक्षकों समेत छात्र छात्रायें गोष्ठी में हुये शामिल

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुलतानपुर में आज अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट 2021-22 विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के विषय का प्रवर्तन विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर श्री अनिल कुमार ने किया। श्री अनिल ने बजट के परिचय में बोलते हुए कई परम्पराओं पर प्रकाश डाला जो अंग्रेजों के समय से चलती आ रही थी जो अब धीरे-धीरे भारत के सांस्कृतिक के अनुसार से परिवर्तित हो रहीं है। संगोष्ठी में बोलते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बजट 2021-22 में मौद्रिकरण के प्रयासों पर प्रकाश डाला। सुरेश कुमार में इसे भविष्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए सहायक माना। बजट में स्वास्थ्य मदों में किये गये व्यय पर अपना विचार रखते विभागाध्यक्षा डाॅ0 किरन सिहं ने भारत सरकार के कोराना एवं अन्य चिकित्सीय चुनौतियों से तैयारी की दिशा में एक पहल माना। डाॅ0 सिंह ने बजट 2021-22 को बदले परिस्थितियों में भारत की नयी रणनीति का बजट बताया। संगोष्ठी में मुख्य उद्बोधक के रूप विभाग के ही डाॅ0 अवधेश कुमार दूबे ने अपना मत रखा। डाॅ0 दूबे ने बजट को लेकर उठ रहीं भ्रान्तिया, निजीकरण का बजट, निजी कम्पनियों के लिए बजट, बजट छूट न होने के कारण, कृषि इकाईयों की अवहेलना इत्यादि विन्दुओं को स्पष्ट किया तथा बजट के लिए वर्तमान परिस्थिति एवं चुनौतियों के साथ जोड़ने हुए उपयुक्त माना। संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए विभाग के डाॅ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बजट के कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रभावों पर अपने विचार रखे। बजट में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा 14 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। अपने व्याख्यान के दौरान छात्र वात्सल्य ने वजट को पारिवारिक चुनौतियों से जोड़ते हुए चुनौतियों से सम्बन्धित प्रश्नों के दिशा में मंच का ध्यान भी आकर्षित किया। छात्रा तस्मिया ने बजट के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में अंशु, अनामिका तिवारी, भव्या सिंह, सोनाली, आदित्य, जया, श्रुति कसंौधन, आकांक्षा, प्रीती, कमल कान्त एवं सुधा आदि ने भी अपने विचार रखें। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं के बजट सम्बन्धित प्रश्नो का भी समाधान किया गया।