#सुल्तानपुर-#राष्ट्रीय #सड़कसुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

0 288

- Advertisement -

सुलतानपुर समाचार!स्थानीय – गनपत सहाय पी.जी कालेज सुलतानपुर में महिला विभाग सीताकुंड पर पण्डित रामकिशोर त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के छ इकाइयों के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ए.आर.टी.ओ माला बाजपेई एवं यात्री कर अधिकारी ए.के. उपाध्याय तथा प्राचार्य डॉ.जयशनाथ मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.मिश्र ने कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें यही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सबसे बड़ा सम्मान होगा,अधिकतर लोग अपने अधिकार की तो बात करते हैं किन्तु अपना कर्तव्य भूल जाते हैं।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता ए.आर.टी.ओ श्रीमती बाजपेई ने स्वयं सेवकों एवं छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं जन सामान्य को भी हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने,यदि बहुत आवश्यक हो तो गाड़ी को साइड(किनारे)लगाकर ही मोबाइल से बात करें,सभी को सीट बेल्ट लगाने हेतु जानकारी देते हुए इस बात के लिए भी स्वयं सेवियों को प्रेरित किया किया कि सड़क दुर्घटना से घायल लोगों की निहस्वार्थ भाव से सहायता करने की बात कही।यात्री कर अधिकारी ए.के.उपाघ्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लड़कियों की बात तो सभी मानते हैं यदि घर में कोई भी ट्रैफिक नियमों का पालन न करें तो उन्हें आप टोकें और प्रेरित करे कि नियमों के पालन से हमको क्या लाभ होता है।कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र द्विवेदी,डॉ.एस.पी.मिश्र, डॉ.अजय मिश्र,एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विजय श्रीवास्तव, इत्यादि ने भी संबोधित किया। स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा हेतु सपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी ने किया।इस आयोजन में मुख्य रूप से महाविद्यालय के डॉ.प्रभाकर मिश्र,डॉ.सीताराम सिंह,डॉ.आलोक कुमार, डॉ.कविता पाठक,राजकुमार पाण्डेय,लल्लन कुमार,आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,नन्दलाल विश्वकर्मा,अजय प्रताप सिंह, तथा स्वयं सेवीअभिषेक दूबे,निकिता शर्मा,पलक, अंशू,दीपाली,पारुल यादव,दिव्या, ऋषिता,मनीषा पाल,सलिल धुरिया,प्रिया मिश्र,प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों स्वयं सेवी उपस्थित रहे।अन्त में सभी उपस्थित जनों का आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नीलम तिवारी ने किया।