#सुल्तानपुर-#योगी को मांग पत्र देने जाते दर्जनों #कांग्रेसी हिरासत में
योगी को मांग पत्र देने जाते दर्जनों कांग्रेसी हिरासत में
नगर कोतवाली में जमकर किया हंगामा व नारेबाजी
सुल्तानपुर :- सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस दौरे के समय कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा जिले की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर मांग पत्र सौंपने के ऐलान के बाद सतर्क हुए प्रशासन ने कांग्रेसियों कि धर पकड़ शुरू कर दी । मांग पत्र देने जा रहे जिला अध्यक्ष राणा समेत दर्जनों कांग्रेसियों को टेंहुई चौराहे पर क्षेत्राधिकारी सदर सतीश शुक्ल व नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बैरिकेटिंग करते हुए रोक लिया । सभी कांग्रेसियों को नगर कोतवाली लाया गया जहां कांग्रेस जनों ने घंटों नारे बाजी की । यहां जिला अध्यक्ष श्री राणा ने कहा हमने जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर जिले की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देने की मांग की थी । जिला प्रशासन द्वारा हमें सटीक जवाब ना दे कर अंधेरे में रखा गया । हम मुख्यमंत्री जी से मिलकर जिले की समस्याओं को उनके सम्मुख रखना चाहते हैं । रास्ते में जाते वक्त तेन्हुई चौराहे पर हमारे दर्जनों साथियों के साथ गिरफ्तारी की गई । हमारे कार्यक्रम स्थल सेउर मोड़ पर भी दर्जनों कांग्रेसियों को नजरबंद किया गया । यह लोकतंत्र की हत्या है और जिले के अफसर प्रदेश के मुखिया से कई समस्याओं को लगातार अंधेरे में रख रहे हैं । वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा भाजपा की वर्तमान योगी सरकार कांग्रेस और कांग्रेसियों से इतनी डर गई है कि सामना करने से भाग रही है । लगातार विकास के अधूरे कार्यों को लेकर पार्टी आवाज उठाती रही है । उसी क्रम में आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र देने जा रहा था । जिला प्रशासन द्वारा प्रजातांत्रिक मूल्यों का ह्रास व लोकतंत्र की हत्या करते हुए कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया और नगर कोतवाली लाया गया । योगी जी पुलिस के दम पर लोकतंत्र का स्थापना चाहते हैं उन्हें कहना चाहता हूं पुलिस व दबाव में कभी लोकतंत्र की सत्ता नहीं चली है । इनके अहंकारी रवैये से तय हो गया कि इनके जाने का समय आ गया है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबह जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली में पाबंद कर दिया था । प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा , छात्र संगठन के अध्यक्ष मानस तिवारी , शहर अध्यक्ष नौशाद खान ने संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधि विभाग के अध्यक्ष मदन तिवारी एड , जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला , जिला महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , विजयपाल , राहुल त्रिपाठी , सियाराम वर्मा , पवन मिश्रा नन्हे , जनार्दन शुक्ला , सुब्रत सिंह सनी , अनीश अहमद , शकील अंसारी , जुन्नूर अहमद , सभासद राजदेव शुक्ल , ईशान अहमद , डॉ देवेंद्र तिवारी , शक्ति प्रसाद तिवारी , अंकुश शुक्ल सैलानी , अभिषेक राजपूत , काशी प्रसाद मिश्रा , अतहर नवाब , सुरेंद्र मिश्रा , संजय श्रीवास्तव , ममनून आलम , आवेश अहमद , महेश मिश्रा , योगेश पांडेय , राजेश श्रीवास्तव , विवेक श्रीवास्तव , रणवीर सिंह राणा , डीसी पांडे , अहमद रजा , राममूर्ति राय , चंद्र भान सिंह , अंजनी तिवारी आदि टेन्हुई व कोतवाली में मौजूद रहे । सेऊर मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल पर पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम , हाजी मोहम्मद जमा खान , इमरान अहमद मोनू , सुरेंद्र शुक्ला , शिवेंद्र पांडे , कमलनयन बर्मा , ओम प्रकाश दुबे , अजयेंद्र पांडेय विभु , काली सहाय सिंह , विनय तिवारी , मोहसिन सलीम , रणजीत सलूजा , महबूब माली आदि पाबंद रहे । दोपहर बाद नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह द्वारा सभी कांग्रेस जनों को घर जाने के लिए कहा गया ।
भवदीय
अभिषेक सिंह राणा
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर