#सुल्तानपुर-#युवाकांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी के नेतृत्व में #जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौपा।

0 276

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 12-02-2021को ठेले पटरी दुकानदारों को पुलिस व नगरपालिका द्वारा जबरन हटाए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रिया सिंह को सौपा गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसियों ने सड़क पर निकलकर नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए ।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि बीते माह से पूरे जिले में सड़क किनारे दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और सभी दुकानों को अवैध बताकर गिराया जा रहा है जिससे सुल्तानपुर जिले के सैकड़ों दुकानदार व्यापारी आज बेरोजगार हो गए वहीं दूसरी ओर नगरपालिका खुद भ्रष्टाचार में गंभीर मामलों में सचिव से लेकर हाईकोर्ट तक गिरी हुई है ।पुलिस द्वारा जबरन पूरे शहर में ठेला लगाने वालों पर रोक लगाना उनको मारना और उनके सामान का नुकसान करना जले पर नमक लगाने वाली बात है
महोदय हम सब को नहीं भूलना चाहिए कि जब कोरोना से पूरे शहर में लाख डाउन था तब जिला प्रशासन ने इन्हीं ठेले वालों की मदद से जरूरी सामान सब्जी फल आदि को ना सिर्फ शहर के मोहल्लों में बल्कि गांव तक पहुंचाने का काम किया आज उन्हीं ठेले वालों को दौड़ाया जा रहा है और मारा पीटा जा रहा है और उनका रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है इन सब बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निम्न मांग की है
1-जिले में ठेला लगाने की छूट प्रदान की जाए या उनके लिए जगह सुनिश्चित की जाय उसके बाद ही उन्हें वाह से हटाया जाय।
2-जिन व्यापारी भाइयों की दुकान नगर पालिका द्वारा तोड़ी गई है उनको आवास विकास की दुकानों में प्राथमिकता दी जाए
3-नगर पालिका द्वारा दुकान बनवा कर किस्तों पर व्यापारियों को दिया जाए
इस मौके पर rti प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह सलूजा,nsui अध्यक्ष मानस तिवारी,शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महबूब माली,जिला सचिव पवन मिश्र नन्हे,महेश मिश्रा,मनोज मिश्रा,अज़ीम किदवई,हामिद रयानी,मनोज शुक्ला, रणवीर सिंह राणा,मोहसिम सलीम,रघुवेन्द्र सिंह, अंशुल सिंह,अंशु मिश्रा,अमित वर्मा,सुशील सिंह ,अकरम हवारी,राहुल सिंह,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -


#वायरल वीडियो में-मिलिये #चम्बल के #कुख्यात #डाकूमंगलसिंह से,


#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही