#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
[: यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना– जयसिंहपुर
पीआरबी– 2801
इवेंट नंबर 8275 ,
दिनांक-14-02-2021
समय-17:28
घटनास्थल– सिसौङा
घटना का प्रकार– एक अज्ञात पर्स आधार कार्ड पैन कार्ड मिलने की सूचना
कृत कार्रवाई– पीआरबी 2801 अपने निर्धारित पॉइंट के अनुसार भ्रमण सील थी तभी एमडीटी पर कॉलर धीरेंद्र कुमार शुक्ला मोबाइल नंबर 7460898751 के द्वारा सूचना दिया गया कि एक पर्स मिला है जिसमें पैन कार्ड वोटर कार्ड आधार कार्ड है और कुछ पैसे हैं सूचना मिलते ही पीआरबी स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर पर कॉलर से आधार कार्ड ₹1000 वोटर आईडी लेकर उस व्यक्ति की तलाश शुरू की कुछ घंटों बाद पता चला कि व्यक्ति यहीं पास के गांव दलपत शाह का पुरवा चोरमा का रहने वाला है पीआरबी स्टाफ उस व्यक्ति के घर जाकर उसका पर्स व सारे डाक्यूमेंट्स व ₹1000 सुपुर्द किया गया उस व्यक्ति ने पीआरबी स्टाफ का आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया ।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ–
कमांडर– हेड कांस्टेबल सिया शरण द्विवेदी
सब कमांडर– कांस्टेबल रमाकांत यादव 8299353308
पायलट– सहदेव यादव
[: यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना-मोतिगरपुर
पीआरवी– 2802
इवेंट नंबर– 106582
दिनांक-14-02-2021
समय-15:08
घटनास्थल– बसना भैरोपुर
घटना का प्रकार गुमशुदा लड़की मिलने की सूचना
कृत कार्रवाई– पीआरवी 2802 अपने निर्धारित पॉइंट के अनुसार भ्रमण सील थी तभी एमबीटी पर कॉलर राकेश सिंह मोबाइल नंबर 9721385051 से सूचना दिया कि एक 12 साल की लड़की मिली है जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है इस सूचना पर पीआरबी स्टाफ 2802 के कर्मचारी का तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर से बात की वह बच्ची से भी बात की तो बच्ची की मानसिक हालत ठीक नहीं थी वह बीमार लग रही थी रास्ता भूल कर अपने गांव मुड़हा सलारपुर से बसना भैरोपुर लगभग 7 किलोमीटर दूर आ गई थी बच्ची के परिजनों को आसपास तलाश किया गया कुछ देर पश्चात बच्ची के पिता का नंबर मिला जरिए फोन उन को बुलाकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया बच्ची का पिता का नाम विक्रमा विश्वकर्मा मोबाइल नंबर 97213 85051।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ-
कमांडर– हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पांडे 639379118 .
सब कमांडर– कांस्टेबल जंगबहादुर
पायलट– कांस्टेबल लक्ष्मीकांत सरोज 6307134047
[: प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.02.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 067/2021 धारा 323/504/506/326/498ए भा0द0वि में वांछित अभियुक्त 1. विकासचन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम भरखरे थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को उ0नि0 विकास गुप्ता व का0 रजत कुमार के द्वारा विक्रमपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. विकासचन्द्र पुत्र ओमप्रकाश हरिजन नि0 ग्राम भरखरे थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – विक्रमपुर नहर पुलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 विकास गुप्ता
2.का0 रजत कुमार
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-मोतिगरपुर से 01, थाना लम्भुआ से 02, थाना चांदा से 02, थाना कोतवाली देहात से 06, थाना जयसिंहपुर से 04 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[: प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.02.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों/वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 61/2021 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर से सम्बंधित अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 संजय यादव , का0 दयानन्द , का0 अनिल मोर्या द्वारा माधवपुर छतौना तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।