#सुल्तानपुर-#डीएम #सीडीओ द्वारा जनपद में हो रहे निर्माण कार्य का किया ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण।
इंजीनियरों को गुणवत्ता बरकरार रखने का अल्टीमेटम
सेतु निर्माण एवं सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश।
सुल्तानपुर : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा विकास खण्ड कुड़वार में गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर, कटांवा-मुंशीगंज सम्पर्क मार्ग पर गोमती नदी सेतु, अमिलिया खुर्द घाट तथा सुलतानपुर मुख्यालय से पारा होते हुये तहसील मुख्यालय बल्दीराय तक मार्ग के दो लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल पर निर्देशित किया गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर अधिक से अधिक गोवंश की संख्या बढ़ायें। सेतु निर्माण एवं सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
विकास भवन कार्यालय द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी
आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कुड़वार में गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर, कटांवा-मुंशीगंज सम्पर्क मार्ग पर गोमती नदी सेतु, अमिलिया खुर्द घाट तथा सुलतानपुर मुख्यालय से पारा होते हुये तहसील मुख्यालय बल्दीराय तक मार्ग के दो लेन में चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल पर 4 गोवंश पाये गये, जिनमें 2 नर एवं 2 मादा संरक्षित है। निर्देशित किया गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर अधिक से अधिक गोवंश की संख्या बढ़ायें। सेतु निर्माण एवं सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।