#सुल्तानपुर-#कमलउपवन एवं #सरोवर की खुदाई कार्य का किया गया निरीक्षण।

0 165

- Advertisement -

जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा द्वारा कमल उपवन एवं सरोवर की खुदाई कार्य का किया गया निरीक्षण।

       सुलतानपुर 11 फरवरी/जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा एवं उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार द्वारा संयुक्त रूप ग्राम पंचायत सुखौलीकलां, विकास खण्ड लम्भुआ में कमल उपवन एवं सरोवर के खुदाई के कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। 
       जिला विकास अधिकारी एवं डीसी मनरेगा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यह तालाब लगभग 3.0 हेक्टेयर में फैला है, जिसका गाटा संख्या 111 व 112 है। इस सरोवर को इस जिले के स्वप्निल प्रोजेक्ट के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के कुशल निर्देश में लाया गया है। यह ग्राम पंचायत लम्भुआ विकास खण्ड में  अवस्थित है, जो धोपाप धार्मिक स्थल के 1.5 किमी0 की दूरी पर है। इसे भगवान राम से जोड़कर देखा जाता है। कहा कि जाता है कि जब भगवान राम रावण का बध करके अयोध्या लौट रहे थे, तो उन्होंने पापनिवृत्ति हेतु पवित्र नदी आदि गंगा गोमती में इसी स्थान पर स्नान किये थे। भविष्य में यह उपवन एवं सरोवर विकास खण्ड लम्भुआ के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का जिला प्रशासन की मंशा है। 

आज कुल 09 ग्राम पंचायतों मकसूदन, शाहगढ़, जमखुरी, सुखौलीकलां, लोटिया, बेलाही, सबसुखपुर, नरेन्द्रापुर, बहमरपुर के 300 श्रमिक काम पर लगाये गये हैं। मौके पर 05 तकनीकी सहायकों एवं 05 रोजगार सेवकों को कार्य की देख-रेख हेतु भी लगाया गया है। तकनीकी सहायकों एवं रोजगार सेवकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु भी निर्देश दिया गया है। सरोवर के मध्य 11000 बोल्ट की लाइन के खंभों को हटाने हेतु जिला विकास अधिकारी डाॅ0 विश्वकर्मा ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत लम्भुआ के मोबाइल पर वार्ताकर कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-शहर के मौनी मंदिर में आये भूचाल की देखे कहानी, कौन बोल रहा सच और कौन बन रहा है ज्ञानी,सुने पीड़ितों की जबानी।

हमारी खबरें पहले पाने के लिये को विजिट करे www.kdnewslive.in पर youtube kdnews12 पर करें सब्सक्राइब, और बेल आइकॉन दबाना न भूलें


#एकेडमीएयरफील्ड #नेशनल अमहट में छात्रों की करीब डेढ़ करोड़ घोटाले का हुआ पर्दाफाश,साइलेंस में तीन माह से FIR हुई है दर्ज,नही हुई कोई कार्यवाही