#लखनऊ-#पीएम के अनुज वाहन में लगे बैनर पर आया नया मोड़,#पीएम के भाई #प्रहलाद मोदी एयरपोर्ट पर बैठे धरने पर*

0 828

- Advertisement -

*पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठे धरने पर,सुल्तानपुर जनपद से भी जुड़ा है मामला।क्या है वजह देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

पीएम नरेंद मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठे अनशन पर, बोले उत्तर प्रदेश में हमारे समर्थकों को अरेस्ट किये जो गलत। मुझे सुल्तानपुर समेत कई सामाजिक आयोजनों व सभा मे होना है शामिल।

सुल्तानपुर

लखनऊ एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, प्रह्लाद मोदी का बयान सुल्तानपुर सुल्तानपुर में 4 तारीख को एक कार्यक्रम था जिसका आयोजक जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू था उसको पुलिस ने बहाना बताकर धरपकड़ की और उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखा, 3 दिन से वह जेल में है वही लखनऊ पुलिस पर भी भड़के प्रह्लाद मोदी कहां जितने लोग रिसीव करने आने वाले थे उनको पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस से कारण पूछने पर पुलिस ने बताया पीएमओऑफिस से आया है ऑर्डर, जब तक मेरे समर्थकों को छोड़ा नहीं जाएगा मैं अनशन पर बैठूंगा