#सुल्तानपुर-गोमती मित्रों का सबसे करुण निवेदन,मां गोमती की रक्षा को सौंपें तन मन

0 255

- Advertisement -

गोमती मित्रों का सबसे करुण निवेदन,मां गोमती की रक्षा को सौंपें तन मन
गोमती मित्र मंडल परिवार पूर्णरूपेण आदि गंगा मां गोमती की निर्मलता अविरलता एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति सतत प्रयत्नशील है और अब गोमती मित्रों ने जनपद वासियों से भी माँ गोमती की रक्षा के निमित्त होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने और उसे गति प्रदान करने का निवेदन किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा की हमसे जो बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं अब गोमती मित्र मंडल परिवार को आप सब के सहयोग की महती आवश्यकता है,आईये माँ गोमती को बचाइए,,हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान २१ तारीख को भी सीता कुंड धाम पर प्रातः से शुरू होकर अथक मेहनत के बाद समाप्त हुआ ,,सबसे ज्यादा दिक्कत पूरे तट परिसर पर आवारा चौपायों की वजह से फैलने वाले गोबर से होती है लेकिन संकल्प के धनी गोमती मित्र उसको भी साफ करने में संकोच नहीं करते,,प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राम क्विंचल मौर्य,राजेश पाठक,राजेन्द्र शर्मा,संत कुमार प्रधान,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह राणा,सरिता सेठ,सुनील कसौधन,ओमप्रकाश कसौंधन,अरुण कुमार सिंह, विनोद सेठ,अजय वर्मा,अजीत शर्मा,जयनाथ,सोनू सिंह,आमोद,अमित कसौंधन, आभास शर्मा,बासू,अभय आदि श्रमदान में शामिल रहे।।

इसे भी पढे।

- Advertisement -


30 लाख हजम करने को कर्मचारी के लूट के षडयंत्र का पुलिस ने किया पर्दाफाश।