#SULTANPUR- कोरोना काल में हुई छात्र छात्राओं से फीस वसूली पर नाराज एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन।

0 224

- Advertisement -

SULTANPUR- कोरोना काल में भी छात्र छात्राओं की फीस वसूली से नाराज सुल्तानपुर में एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने आज प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सभी छात्र छात्राओं की फीस माफ़ी की मांग उठाई।

बताते चलें कि कोरोना काल के दौरान भी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों द्वारा छात्र छात्राओं से फीस ली जा रही है। इसी बात से नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में ये सभी कार्यकर्त्ता जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 8 महीनों से ज्यादा समय पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है। लोगों का व्यवसाय चौपट हो गया, बहुत से लोग बेरोजगार हो गए। लोगों को खाने के लाले पड़े हैं और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली की जा रही है। छात्र छात्राओं और अभिभावको पर फीस के लिये दबाव बनाया जा रहा है। इसी को लेकर ये सभी अपने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। हलांकि जिलाधिकारी के मौके पर न मिलने पर इनकी प्रशासनिक अधिकारियों से नोंकझोंक हुई। फ़िलहाल इन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप फीस माफ़ी करवाने की बात कही है।

- Advertisement -

बाइट- अनस रहमान- प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई

वहीँ एसडीएम सदर ने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन ले लिया है और उसे जिलाधिकारी तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जैसा निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा उसी आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

बाइट- रामजीलाल – एसडीएम सदर सुल्तानपुर