#Sultanpurमहिलाओं के स्वावलंबन को निःशुल्क फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण

0 321

- Advertisement -

महिलाओं के स्वावलंबन को निःशुल्क फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण
सुलतानपुर, 30 जनवरी। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में तेजी से युवतियों के बढ़ते रुझान और बाजार में मांग को देखते हुए शहरी क्षेत्र की युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाने व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से डूडा की ओर से नि:शुल्क फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
 केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डूडा की ओर से मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्युट (एम टी आई) युवतियों/ महिलाओ के लिए नि:शुल्क फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
संस्था के निदेशक सरवर रहमान ने बताया कि बाजार में कपड़ो के फैशन का स्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। इससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तेजी से बढे हैं। ऐसे में सरकार ने गरीबों के लिए कम समय में निशुल्क प्रशिक्षण मुहैया कर रही हैं। आगामी 10 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। आवेदक अपना आवेदन डूडा कार्यालय अथवा जीएन रोड स्थित एम टी आई कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कोर्स में हाईस्कूल पास 18 से 31 आयु वर्ग की लड़कियां व महिलाएं भाग ले सकती हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन चार घंटे दो शिफ्टों में संचालित होगा।