#सुल्तानपुर-पुलिस थी डाल डाल बुलेट वाली ‘प्रतिभा’ बन गई पात पात,सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर।

0 313

- Advertisement -

*हिमांशु हत्याकांड में बुलेट वाली ‘प्रतिभा’ ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर

तीन आरोपी भेजे जा चुके है जेल,आरोपी मां-बेटी समेत अन्य की तलाश में थी पुलिस

- Advertisement -

सुलतानपुर। बहुचर्चित हिमांशु हत्याकांड में वांछित चल रही बुलेट वाली प्रतिभा ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है।
मालूम हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी इलाके के रहने वाले हिमांशु सिंह का बीते तीन दिसम्बर को अपहरण करचार दिसंबर को उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य मिटाने के प्रयास की नीयत से शव को बाराबंकी जिले के लोनी कटरा इलाके में फेंक दी गई। इस हत्याकांड में प्रकाश में आये पति बताए जाने वाले आरोपी प्रदीप मिश्र, मो वाहिद व आर्थिक सहयोगी गुफरान को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि घटना की मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय, उसकी नामजद बेटी सजल मिश्रा व घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। हालांकि प्रतिभा पुलिस के हाथ नही लगना चाहती थी । जिसको लेकर आज अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सीजेएम हरीश कुमार ने प्रतिभा के वांछित होने अथवा न होने के सम्बंध में नगर कोतवाल से रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज 8 जनवरी की तारीख तय की थी। वहीं नगर पुलिस भी प्रतिभा की सरेंडर अर्जी कोर्ट में पड़ने से परेशान हो गई थी। कोर्ट में उसके सरेंडर करने के पहले ही उसकी गिरफ्तारी के लिए भरपूर प्रयास में जुटी हुई थी। क्योंकि पुलिस चाहती थी कि प्रतिभा कोर्ट में सरेंडर न करने पाये और पहले ही वह गिरफ्तार हो जाय अन्यथा उनकी किरकिरी तो होगी ही साथ ही उन्हें घटना से जुड़े सबूतों को जुटाने के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड का सहारा लेना पड़ेगा। सभी को चकमा देकर लेडी डान प्रतिभा ने न्यायालय में किया सरेण्डर । पुलिस के भारी दबाव के चलते मुख्य साजिशकर्ता प्रतिभा के सरेंडर किए जाने की बात कही जा रही है।