#सुल्तानपुर-पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का फीता काटकर किया गया शुभारंभ।

0 436

- Advertisement -

जन प्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया गया शुभारंभ।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ क्षेत्रीय जनसामान्य तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाए-जिलाधिकारी।

- Advertisement -

   सुलतानपुर 10 जनवरी/प्रदेश की गरीब जनता को अपने निकट ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जनपद में पुनः शुरूआत की गयी। कोविड-19 के कारण बीते मार्च में साप्ताहिक मेले को स्थगित कर दिया गया था। उ०प्र० शासन के प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को पूर्वान्ह से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।  विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी द्वारा शिवगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बांसी स्वास्थ्य केन्द्र पर मेले का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया तथा मेले में लगाए गये स्टालों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया, साथ ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए मेले में उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। 
   डीएम  गुप्ता ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुसार मेले में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उन्हें आवश्यक दवाएं भी वितरित की जाएं। आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का दायित्व है कि मेले का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को दिया जाए। मेले में वीएलई के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये एवं वितरित कराए जाए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 45 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें 43 ग्रामीण व 02 नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रातः बजे अपरान्ह 04 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 127 चिकित्सक व 516 पैरा मेडिकल लगाए गये। उन्होंने बताया कि मेले में कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए थर्मल स्कैनिंग के साथ ही 896 व्यक्तियों का एन्टीजेन टेस्ट कराये गये तथा 350 गोल्डन कार्ड बनाये गये। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर समस्त जाॅचों को कराते हुए कुल 2575 मरीज, जिसमें 977 पुरूष व 1302 महिलाएं तथा 296 बच्चों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने स्वयं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण लगे रहे। इस अवसर पर सीएमओ डा0 डी0के0 त्रिपाठी, एसीएमओ, सीडीपीओ सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।