#सुल्तानपुर-कूरेभार ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 जोड़ों वैवाहिक बंधन में बंधे।

0 282

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर
शनिवार को कूरेभार ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ वैवाहिक बंधन में बंधकर अग्नि के सात फेरे लिए। जिसमे 24 जोड़े कूरेभार ब्लॉक व 1 जोड़ा बल्दीराय ब्लॉक का शामिल किया गया।विद्वान पुरोहित सुरेंद्र पांडये ने विवाह की सजी बेदी पर एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया। इसके उपरांत विधायक सूर्यभान सिंह पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,भाजपा नेता राम भुवन मिश्र,बीडीओ आलोक आर्य ने नवदंपति को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जनप्रतिनिधियों ने युगल जोड़ों को मिष्ठान,दैनिक सामग्री व प्रमाण पत्र भेंट कर विदा किया। दैनिक सामाग्री में सरकार की तरफ से पायल, बिछिया, कड़ाही, भगोना, तवा, थाली व अन्य बर्तन के साथ पैंट-शर्ट, साड़ी आदि दिया गया। बीडीओ आलोक आर्य ने बताया आर्थिक सहायता राशि के रूप में दी जाने वाली 35 हजार रुपये की धनराशि वधू के खाते में भेजी जाएगी। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं में पंन्ना लाल,संदीप पांडये,अरबिंद वर्मा,नीतीश अग्रहरि,प्रदीप सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह,सुशील पांडये,विजय प्रकाश पांडये,अजीत यादव,राधे वर्मा,राजमणि मौर्य,एडीओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

[ लंभुआ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 60 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ विवाह। प्रतापपुर कमैंचा के 30 जोड़ों वह लंभुआ के 29 व अल्पसंख्यक के एक जोड़े का हुआ सामूहिक विवाह। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह से संबंधित सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र देकर विदा किए गए सभी जोड़े। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चिंतामणि द्विवेदी, प्रतापपुर कमायचा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश चौरसिया, बीडीओ रविशंकर पांडे, एडीओ समाज कल्याण विपिन यादव, संजीव पांडे, रती पाल तिवारी, नन्हे तिवारी, संजय कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, संजय सरोज, अखिलेश प्रताप, प्रदीप रावत, डॉक्टर रामकृपाल वर्मा। आज रहे मौजूद।

- Advertisement -