#सुल्तानपुर-डीएम व एसपी द्वारा पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में लगाई चौपाल।
डीएम व एसपी द्वारा आज वरासत अभियान एवं पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों/ मतदाताओं से की गयी बात चीत।
सुलतानपुर 23 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना समाधान दिवस के पश्चात शनिवार को ग्राम केवटली, अजीजपुर, अलियाबाद, अरवल, खनोहा तहसील बल्दीराय में वरासत अभियान का भौतिक सत्यापन किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जन समुदाय से लेखपालों द्वारा किए गए वरासत की हकीकत के सम्बन्ध में पूछ ताछ की। उन्होंने उपरोक्त गावों के उपस्थित जनसमुदाय द्वारा यह अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा माह दिसम्बर, 2020 में गांव में खतौनी पढ़ी गयी थी तथा मृतक खातेदारों के वारिसानों की जांच करके वरासत कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया कि यह अभियान निर्धारित समयावधि 15 फरवरी 2021 तक अनवरत चलते रहना चाहिए तथा ग्राम में वरासत अभियान में एक भी प्रकरण शेष नहीं रहना चाहिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री चतुर्वेदी ने ग्राम कुट्टा व मायंग में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था के संबंध में गांव में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों/मतदाताओं से बात चीत की तथा सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।