#सुल्तानपुर-कोथरा शिव मन्दिर के पीछे असलहा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर दिनांक-08.01.2021
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियाय के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
आज दिनांक 08.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक चांदा के कुशल नेतृत्व में थाना चांदा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण, दौरान कोथरा शिव मन्दिर के पीछे अभि0 1.चन्दन गौतम पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम गलहिता थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 2. रोहित पुष्पाकर पुत्र रामलौट निवासी ग्राम सूर्यभान पट्टी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद आला नकब बरामद हुआ। जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर अ0सं0 24/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 25/21 धारा 401 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद आला नकब
नाम पता अभियुक्तगणः
1.चन्दन गौतम पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम गलहिता थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
- रोहित पुष्पाकर पुत्र रामलौट निवासी ग्राम सूर्यभान पट्टी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
- उ0नि0 बबलू जायसवाल थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 सचिव कुमार मौर्य थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- का0 कलीम खान थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- का0 अनुराग पाल थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- का0 विश्वनाथ थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- का0 शिवकुमार मौर्या थाना चांदा,जनपद सुलतानपुर
- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 02, थाना धम्मौर से 03 , थाना बल्दीराय से 02, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना कादीपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 03, थाना थाना करौदीकलां से 04, थाना अखण्डनगर से 09 कुल-29 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।