#सुल्तानपुर-हाईकोर्ट जज के निर्देश के बाद भी लटका रहा पूर्व सहायक नाजिर के ट्रांसफर का मामला
हाईकोर्ट जज के निर्देश के बाद भी लटका रहा पूर्व सहायक नाजिर के ट्रांसफर का मामला
तत्कालीन जनपद न्यायाधीशों ने तीन बार लेटर जारी होने के बाद भी कार्यवाही को रखा लम्बित,जन-सूचना में हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति व मौजूदा जिला जज को भेजा पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग
रिपोर्ट-अंकुश यादव
सुलतानपुर। भ्रष्टाचार के सहारे करोड़ों की सम्पत्ति जुटा लेने समेत अन्य गम्भीर आरोपों से घिरे पूर्व सहायक नाजिर के गैर जनपद ट्रांसफर के मुद्दे पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन के तीन-तीन आदेशों के बाद भी तत्कालीन जिला न्यायाधीशों के जरिए कोई एक्शन नहीं लिया गया और कार्यवाही को लम्बित रखा गया, जिसका खुलासा शिकायतकर्ता बेलाल अहमद के जरिए हाईकोर्ट से मांगी गयी जन-सूचना में मिले जवाब से हुआ है। ट्रांसफर के सम्बंध में उचित कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति एवं वर्तमान जनपद न्यायाधीश समेत अन्य को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
मालूम हो कि जिला न्यायालय में तैनात पूर्व सहायक नाजिर विजय कुमार गुप्ता के खिलाफ अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट बेलाल अहमद ने भ्रष्टाचार के सहारे आय से कई गुना अधिक सम्पत्ति जुटा लेने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य से की थी। जिसके पश्चात तत्कालीन जिला जज ने आरोपी न्यायिक कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता के खिलाफ बिजिलेंस जांच बैठा दी थी। प्रकरण की जांच बिजिलेंस अधिकारी/तत्कालीन फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश आनन्द प्रकाश को मिली थी, जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट कई महीनों पहले ही भेज दी है, जिसके सम्बंध में कार्यवाही अभी लम्बित है। मालूम हो कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्कालीन प्रशासनिक न्यायामूर्ति ने दो जनवरी 2019 को विजय कुमार गुप्ता के गैर जनपद स्थानान्तरण पर उचित कार्यवाही को लेकर निर्देशित किया था। जिसके क्रम में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन के जरिए 13 सितम्बर 2019, 27 फरवरी 2020 व 16 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन जनपद न्यायाधीशों को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बावजूद इसके इस सम्बंध में कार्यवाही लम्बित ही रह गयी और तृतीय श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता अब भी इसी जिले की जजशिप में पद पर बना हुआ है। हाईकोर्ट से लगातार पत्र जारी होने के बाद भी कार्यवाही न होने पर शिकायकर्ता बेलाल अहमद ने हाईकोर्ट से जनसूचना मांगी थी। जिससे मिली रिपोर्ट में जनपद न्यायाधीशों को विभिन्न तिथियों पर भेजे गए पत्र का खुलासा हुआ है। इतना कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के जरिए इस मामले में कोई उचित निर्णय सामने नहीं लाया गया। जिसके सम्बंध में शिकायतकर्ता बेलाल अहमद ने जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायामूर्ति राकेश श्रीवास्तव एवं जिला न्यायाधीश संतोष राय समेत अन्य को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता की इस कार्यवाही से आरोपी न्यायिक कर्मी की मुश्किले फिर बढ़ती नजर आ रही है।