#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से ,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 30.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पशु तस्करों 01.सौरभ कुमार पाल पुत्र लाल बहादुर पाल निवासी-शेख अशरफपुर,थाना-खुटहन,जनपद-जौनपुर 02.मोहम्मद मिस्टर पुत्र
इशहाक निवासी-नन्दौली,थाना-खेतासराय,जनपद-जौनपुर 03.मोहम्मद छोटू पुत्र तुफैल अहमद निवासी-सराय की रानी,थाना-सराय की रानी,जनपद-आजमगढ को मय वाहन व पशुओं के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-535/20 धारा-11(घ) पशु क्रुरता नि0अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-446/20 धारा-302/307/504भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.कमलेश कुमार पुत्र भोला नाथ 02.अर्चना मिश्रा पुत्र कमलेश निवासीगण-पूरे भदैया,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतापुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 161 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 16,100 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चाँदा से 02,थाना-मोतिगरपुर से 01,थाना-अखण्डनगर से 02 कुल 05 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।