#सुलतानपुर-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न वाजपेयी की जयन्ती पर कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन- जिलाधिकारी

0 211

- Advertisement -

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर समस्त विकास खण्डों व मंडी परिसर में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन- जिलाधिकारी

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड में पर्यवेक्षक किये नामित

- Advertisement -

        सुलतानपुर 23 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि 25 दिसम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडो व मंडी समितियों पर कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद में क्रियान्वित कि जा रही योजनाओं तथा सरकार को उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
     जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार कृषकों की आय बढ़ाने व उनके सतत् कल्याण के लिये संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिये समस्त विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों का प्रत्येक विकास खण्ड स्तर तथा मण्डी परिसरों पर संयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा, इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना, मत्स्य आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारी भी प्रतिभाग करेगें। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में 500 किसानो को प्रतिभाग कराया जायेगा,जिसमें कृषि विभाग से 175, उद्यान-100, पशुपालन-100, गन्ना व मत्स्य 50-50 एवं डेयरी से 25 कृषक भी प्रतिभाग करेगे। गोष्ठी का कार्यक्रम पूर्वान्ह 10.30 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक सम्पन्न होगा, जिसमें जनपद में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
       उन्होने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दोपहर 12 बजे से कृषकों को आनलाईन सम्बोधित भी किया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण हेतु गोष्ठी में समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी (कोविड प्रोटोकाल के अनुसार) सुनिश्चित की जायेगी। 
         जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक विकास खण्डों पर्यवेक्षकीय दायित्व हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे तथा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) कार्यक्रम के संयोजक होंगे। इस कार्यक्रम में कोविड से बचाव हेतु निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराने, सोशल डिस्टेन्सिंग से बैठने, मास्क पहनने की अनिवार्यता, सेनेटाईजेशन/हाथ धोने कि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।