#सुलतानपुर-जनपद में पंचायत चुनाव के परसीमन में क्षेत्र पंचायत, एवँ जिला पंचायत के वार्डो में बड़े पैमाने पर बदलाव,इस पूरे मामले पर क्या कहते है DPRO।—

0 700

- Advertisement -

जनपद में पंचायत चुनाव का परसीमन होने के बाद नगर पंचायत लम्भुआ में ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत, एवँ जिला पंचायत के वार्डो में बड़े पैमाने पर बदलाव।–

पूर्व में ग्राम पंचायतों की संख्या 986 थी , परसीमन के पश्च्यात वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या अब 979। दाखिल नही हुआ आपत्ति

- Advertisement -

7 ग्राम पंचायते प्रभावित

नवागत डी पी आर ओ राधा कृष्ण भारती ने दी जानकारी

सुल्तानपुर— जनपद में पंचायत चुनाव का परसीमन होने के बाद नगर पंचायत लम्भुआ में ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत, एवँ जिला पंचायत के वार्डो में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है ।

विदित हो कि, जनपद के नगर पंचायतों का परसीमन हुआ , जिसमे पूर्व में ग्राम पंचायतों की संख्या 986 थी , परसीमन के पश्च्यात वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या 979 हो , जिससे नए परसीमन के बाद 7 ग्राम पंचायते प्रभावित हुई , जो कि पूर्व में विकास खंड लम्भुआ में ग्राम पंचायतों की संख्या 87 थी , वर्तमान में नए परसीमन के बाद 7 ग्राम पंचायत प्रभावित होने से 80 ग्राम पंचायत हो गई , इसी क्रम में क्षेत्र पंचायतों में बदलाव देखने को मिला , पूर्व में क्षेत्र पंचायत की संख्या 88 थी , वही वर्तमान में नए परसीमन के बाद 79 वार्ड बने है , इसी तरह जंन पद में 46 जिला पंचायत वार्ड थे , वर्तमान में परसीमन के बाद 45 वार्ड बनाये गए है , जिससे 1 वार्ड कम हुए है , बहरहाल , परसीमन की अंतिम प्रकाशन सूची 21 दिसम्बर को प्रकाशित किया गया था , जिसके आपत्ति करने का तिथि 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर थी , परन्तु 25 दिसम्बर तक नगर पंचायत लम्भुआ के परसीमन के गजट के बाद कोई आपत्ति दाखिल नही हुई है , यह जानकारी नव नवागत पंचायत राज अधिकारी राधा कृष्ण भारती ने दी ।