#सुलतानपुर-अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने दायर किया मुकदमा,सांसद स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में दो तारीख को सुनवाई।

0 231

- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा

स्पेशल जज पीके जयंत ने क्षेत्राधिकार पर सुनवाई को लेकर नियत की दो जनवरी की तारीख

- Advertisement -

केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर केंद्रीय मंत्री व सांसद की जानकारी में 25 लाख रूपये की डिमांड का आरोप

भ्रष्टाचार विरोधी सरकार को बदनाम करने वाले लोगो के खिलाफ निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर ली कोर्ट की शरण

सुलतानपुर/अमेठी/दिल्ली। रिपोर्ट-अंकुश यादव एडवोकेट

केंद्रीय मंत्री व अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी एवं उनके निजी सचिव कहे जाने वाले विजय गुप्ता समेत तीन के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने दायर किया मुकदमा, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी,विजय गुप्ता व सह आरोपी डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड एवं प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह के साथ फ्राड करके उनकी भावनाओ से खेलने का गम्भीर आरोप, वर्तिका के आरोप के मुताबिक स्मृति ईरानी की सह से उनके करीबियों के जरिये केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया गया बड़ा खेल, पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरार्ष्ट्रीय शूटर को किया गया गुमराह, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफ़ाइल होने की बात कहकर मात्र 25 लाख रुपये में कराने का दिया गया झांसा, वर्तिका के मुताबिक स्मृति के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर की लूज-टाक, लूज-टाक व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की दी चेतावनी और शुरू की कार्यवाही तो उसी पर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में दर्ज करा दिया मुकदमा, धोखाधड़ी की शिकार हुई वर्तिका ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व भाजपा की छवि को बदनाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मंशा को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल किया मुकदमा, जिम्मेदार अफसरों के जरिये कई शिकायतों के बाद भी सुनवाई न होने पर ली कोर्ट की शरण,वर्तिका ने कोर्ट से न्याय मिलने का जताया भरपूर भरोसा, विशेष न्यायाधीश पीके जयंत ने क्षेत्रधिकार पर सुनवाई को लेकर नियत की आगामी दो जनवरी की तारीख, वर्तिका के अधिवक्ता रोहित त्रिपाठी ने कोर्ट में वर्तिका की तरफ से रखा अपना तर्क, अब क्षेत्राधिकार को लेकर अगली तिथि पर होगी सुनवाई, प्रधानमंत्री की करीबी मानी जाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मुकदमा दाखिल होने से पार्टी नेताओं में मची खलबली।