#KD NEWS-अजब प्रेम की गजब कहानी, 20 का प्रेमी 44 की महारानी,और फिर हो गई कारस्तानी।

0 495

- Advertisement -

अजब प्रेम की गजब कहानी….. 20 का प्रेमी 44 की महारानी।

अधेड़ महिला के प्रेम जाल में उलझे नवयुबक प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर हटाया रास्ते से।

- Advertisement -

पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर किया मामले का खुलासा।

लहूलुहान हालत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था सुनसान इलाके में गांव के बाहर।


ललितपुर। पंकज उदास की एक ग़ज़ल इस नाजायज प्रेम कहानी में सटीक बैठती है “कि इश्क नचाए जिसको यार फिर वह नाचे बीच बाजार” ……

कुछ ऐसी ही एक कहानी है नवयुवक प्रेमी और अधेड़ उम्र की एक प्रेमिका की जिस प्रेम कहानी के चलते नवयुवक प्रेमी ने अपनी अधेड़ प्रेमिका के प्रेम को पाने के लिए अबैध सम्बन्धों में बाधक बन रहे उसके पति की हत्या कर उसको रास्ते से हटा दिया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गए।
हाल ही में ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुढ़वार का है। जहां गांव के बाहर सुनसान इलाके में एक करीब 50 वर्ष की ड्राइवर का शव लहूलुहान हालत में पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया गया था । प्रथम दृष्टया युवक के सिर और मुंह और शरीर पर कई धारदार हथियारों की चोटों के निशान मौजूद थे जिससे अनुमान लगाया गया कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। सूचना पर पहुंचे अपर एसपी ब्रजेश कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । ग्रामीणों द्वारा मृतक की शिनाख्त ग्राम बुढ़वार निवासी मनोज ड्राइवर के रूप में हुई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम एवं एसओजी टीम स्वाट टीम मामले को लेकर जांच में जुटी और 24 घंटे बीतने से पूर्व ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के खुलासे में जो तथ्य निकलकर सामने आये वह काफी चौंकाने वाले थे । घटनाक्रम।ऐसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था जिसमें प्रेमी की उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास बताई गई और प्रेमिका की उम्र करीब 44 वर्ष के आसपास थी। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था । जिसमें सिद्दन के पास काशीराम कालौनी निवासी 44 वर्षीय महिला दीपमाला सक्सेना एक ब्रेड फैक्ट्री में काम करती थी और वहीं पर मोहल्ला सदन शाह निवासी 20 बर्षीय जयराम सेन पुत्र कमल सेन काम करता था। महिला आर्थिक तंगी से गुजर रही थी जिसके चलते वह मनोज सेन से कभी कबार कुछ पैसा उधार ले लिया करती थी और इसी तारतम्य में दौनों के बीच प्रेम प्रसंग चल पड़ा उक्त महिला तथा जय राम सेन की बीच नाजायज संबंध स्थापित होने लगे। लेकिन इन नाजायज संबंधों की खबर उसके पति को लग गई जिसके लिए वह महिला के साथ मारपीट भी करता था। यह बात जब जयराम सेन को पता चली तो उसने उसके पति की हत्या करने की योजना बनाई। जिस पर अमल करते हुए वह अपने दोस्त की गाड़ी लेकर मनोज के घर पहुंचा एवं अपने रिस्तेदार की बीमारी का बहाना बनाकर उसे भोपाल ले जाने की कहकर अपने साथ ले आया। जिसके बाद उसने मनोज सेन के साथ शराब पार्टी की और उसे धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर ठिकाने लगा दिया। हत्या करने के बाद उसने मनोज के शव को ग्राम बुढ़वार के पास एक निर्जन स्थान पर फेंक किया जिसे गांव वालों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। इस प्रेम कहानी के खुलासा होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने महिला और युवक दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।