#सुल्तानपुर-प्रधानमंत्री एवं मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर संवाद करना चाहते है।-सांसद
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अलीगंज टोल प्लाजा पहुँचने पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार , मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी , पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, भाजपा नेता संदीप सिंह, उत्तम सिंह, बृजेश वर्मा, मोहित सिंह, रूपेश जायसवाल आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने अलीगंज टोल प्लाजा पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर संवाद करना चाहते है।अब वो समय आ गया है कि किसान सकारात्मक रूख अपनाते हुए किसान बिल पर बातचीत कर इस गतिरोध को समाप्त करे।
तत्पश्चात श्रीमती गांधी सीधे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय विक्रम सिंह के गांव अठैसी पहुँचकर उनके पिता रणविजय सिंह , माँ राज कुमारी सिंह आदि से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की , ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर पहुंचकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात की।
सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मैं माँ के रूप में आप सबकी मदद व सेवा करने आती हूँ। श्रीमती गांधी ने कहा संसदीय क्षेत्र के लोगों का काम मेरे लिए सदैव प्राथमिकताओं में रहता है।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी गुरूवार को प्रातः 8 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी।11 बजे प्रेरणा सभागार ,विकास भवन में दिशा की बैठक में 41 बिन्दुओं पर विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेगी।तत्पश्चात तीन स्थानों रामदत्त मिश्र आईटीआई ,जोगीवीर , कन्धईपुर बाजार एवं सन इण्टरनेशनल स्कूल में जनता दर्शन एवं किसान चौपाल आयोजित कर लोगों की दिक्कतों और मुसीबतों का समाधान करेगी। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, बाबी सिंह, विनोद सिंह, शेष कुमार सिंह, अजीत यादव , पन्ना लाल जायसवाल , राजेश शुक्ला, दिलीप सिंह, अवधेश दूबे आदि उपस्थित रहे।