#सुलतानपुर-सभी ऋण लंबित पत्रावलियों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें बैंकर्स-जिलाधिकारी।
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित।
सभी ऋण लंबित पत्रावलियों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें बैंकर्स-जिलाधिकारी।
सुलतानपुर 31 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति, औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल मार्जिनमनी रोजगार योजनाओं मुख्यतयः एम0वाई0एस0वाई एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में खादी ग्रामोद्योग योजनाओं की प्रगति खराब पाये जाने पर अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा को निर्देशित किया कि लंबित सभी ऋण पत्रावलियों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आवेदनकर्ताओं को आश्वस्त किया कि लंबित पत्रावलियों का निस्तारण अतिशीघ्र नहीं किया जाता है, तो सम्बन्धित बैंकों के प्रबन्धकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डीएम द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने हेतु सम्बन्धित ग्राम समाज की भूमि अथवा सीलिंग भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत कामन फेसैलिटी सेन्टर विकसिक किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया और निर्देशित किया गया कि आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाय।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनपद में प्रमुख उद्यमी एवं उद्यमी संगठनों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।