#सुलतानपुर-पीस पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने पर आरिफ़ हाशमी एडवोकेट का जनपद में हुआ भव्य स्वागत।

0 363

- Advertisement -

188 सुलतानपुर विधान सभा 2022 का पीस पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने पर आरिफ़ हाशमी एडवोकेट का जनपद में प्रथम आगमन हुआ भव्य स्वागत
सुल्तानपुर- आज दिनांक 30 दिसम्बर बुधवार को पीस पार्टी के नेता व सुलतानपुर जिला अध्यक्ष जिनका शहर सुलतानपुर 188 विधान सभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिले मे प्रथम आगमन हुआ। आरिफ़ हाशमी के समर्थकों में ज़बरदश्त ख़ुशी की लहर दिखाई दी जगह जगह पर फूल माला डालकर अपने नेता/ प्रत्याशी का स्वागत किए। आरिफ़ हाशमी आज लखनऊ से बाई रोड सैकड़ों गड़ियों के क़ाफ़िले के साथ शहर सुल्तानपुर पहुँचे , अमहट चौराहे पहुँचते ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया गया ।जुलूस की शक्ल मे समर्थकों की भीड़ ग़भडिया होते हुए बस अड्डा और फिर नार्मल चौराहा होते हुए लोलेपर स्थित आवास पर पहुँचे। जुलूस के दौरान जगह जगह समर्थकों द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया । समर्थकों मे ज़बरदश्त जोश देखने को मिला। आरिफ़ हाशमी ने स्वागत के दौरान समर्थकों और मीडिया को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मे हाशमी ने कहा की मैं यहीं सुलतानपुर मे पैदा हुआ यहीं पला बड़ा हुआ हूँ मैं अपने जिले की मूलभूत समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ, क्षेत्र और क्षेत्रवसियों की समस्याओं का समाधान और निदान ही मेरा प्रथम उद्देश्य रहेगा। मै अपने जिले को फला फूला देखना चाहता हूँ। यहाँ बेहतर शिक्षा बेहतर चिकित्सा और बेहतर रोज़गार के अवसर का इंतिजाम करना ही हमारा लक्ष्य रहेगा जिससे युवाओं का पलायन रुक सके। प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी, अन्नदाताओ की समस्याएँ , अपराध , अत्याचार और अन्न्याय से जनमानस मे प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।यहाँ अपराधी भय मुक्त घूमता है और गरीब, मज़दूर, शोषित और बेगुनाह युवाओं को पुलिस प्रताड़ित करती है और जेल भेज देती है , यदि मुझे जनता ने मौक़ा दिया तो मैं जनमानस की आकांक्षाओ पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूँगा। जिले में थानो और तहसीलों की दलाली बंद करवा दूँगा जिससे भ्रष्टाचार रुकेगा। जिले मे करखानो और फैकट्रीयों को लाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा । बेहतर से बेहतर शैक्षिक इंस्टिट्यूशन और चिकित्सा प्रणाली पर ज़ोर दिया जाएगा।