#सुलतानपुर-उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/जैविक विधिक संरक्षक है तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 07 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।

0 280

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

       सुलतानपुर 29 दिसम्बर/ अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुलतानपुर सुमन खरे ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 14 नवम्बर, 2020 को ग्राम-अमेठा, ब्लाक-दूबेपुर, थाना-धम्मौर से एक लावारिस नवजात शिशु (बालक) प्राप्त हुआ है। जिसे जिला अस्पताल सुलतानपुर के एन0 आई0सी0यू0 में लावारिस नवजात शिशु (बालक) को श्री अशोक कुमार (ग्राम प्रधान) द्वारा भर्ती कराया गया था। 
      उन्होंने बताया कि लावारिस नवजात शिशु (बालक) के बेहतर इलाज उपरान्त देख रेख और संरक्षण के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह शिशु, प्रयाग नारायण रोड, लखनऊ में संरक्षित करा दिया गया है। यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/जैविक विधिक संरक्षक है तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 07 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कार्यालय, विकास भवन,सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर अशोक कुमार-मो0नं0-7518024030, 

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर, सुमन खरे-मो0नं0 -8382014428, 8299138219/सदस्य बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर डा० संजय कुमार – मो0 नं0-9452686243 है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -