#सुलतानपुर-अपराधियों की टोह लेने के लिए स्पेशल स्वाट टीम ने पुराने साथियों को फिर से जा रहा है जोड़ा।

0 173

- Advertisement -

क्राइम ब्रांच और गोसाईंगंज थाने पर पुलिस कप्तान ने दिया जोर


(सुलतानपुर)रिपोर्ट:-योगेश यादव

- Advertisement -


पूर्व के स्थानांतरण में गोसाईंगंज थाना और क्राइम ब्रांच की टीम को मजबूती दी गयी।
जिससे कानून व्यवस्था के अनुपालन में ढीले पेंच और कसे जा सके।

इसी क्रम में सर्विलांस /स्वाट टीम में कार्य कर चुके पुराने सिपाहियों को फिर से बुलाया गया है।

कुड़वार थाने में रहे निर्भय सिंह और पुलिस लाइन सन्तोष कुमार सिंह को अपराधियों की टोह लेने के लिए स्पेशल स्वाट टीम से जोड़ा गया है।

इसके पूर्व पुलिस कप्तान श्री मीणा ने दो निरीक्षक को अपराध शाखा तथा तीन उप निरीक्षक को गोसाईंगंज थाने भेजकर घटनाओं के वर्क आउट में और तेजी लाने की दिशा में उलटफेर किया था।