#प्रतापगढ़-उमाशंकर के निधन पर शोक की लहर,राजा भैया पहुंचे अंतिम दर्शन में।

0 353

- Advertisement -

उमाशंकर के निधन पर शोक की लहर,राजा भैया पहुंचे अंतिम दर्शन में।

रिपोर्ट-सूरज कुमार शर्मा

- Advertisement -

प्रतापगढ़-सांगीपुर विकास खण्ड निवासी समाजसेवी उमाशंकर परिहार का शनिवार को आकस्मिक निधन होने पर उनके अंतिम संस्कार में रविवार को सम्मिलित होने श्रृंगवेरपुर घाट पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक राजा भैया। इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। लक्ष्मी नारायण जयसवाल, जिला अध्यक्ष राकेश जयसवाल, दिनेश बंधु.।

वही आराधना मिश्रा सोशल मीडिया पर लिखा है भाई उमाशंकर सिंह परिहार जी का आकस्मिक निधन मेरे लिए पीड़ादायक है। उमाशंकर परिहार जी समाजसेवी थे कैंसर जैसी बीमारी से अंतिम क्षण तक वह साहस से लड़ते रहे। मेरी गहरी संवेदना ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे व परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति ।